आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर बनने का मौका, जल्द करें आवेदन
देश के जाने-माने बैंक आईडीबीआई बैंक ने हाल ही में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर 2023-2024 के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा था।
Sandesh Wahak Digital Desk: देश के जाने-माने बैंक आईडीबीआई बैंक ने हाल ही में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर 2023-2024 के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा था। अब इन पदों पर आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। उम्मीदवार 6 जून से आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। रिक्तियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून है। बता दें कि पहले आईडीबीआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 1 जून से 15 जून थी।
आईबीआई ने 136 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें मैनेजर-ग्रेड ‘बी’ पद पर 84, असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम)- ग्रेड ‘सी’ पर 46 और डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) के लिए ग्रेड ‘डी’ पद पर 6 भर्तियां की जाएंगी।
- मैनेजर-ग्रेड ‘बी’ के पद के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवार का जन्म 2 मई, 1988 से पहले और 1 मई, 1998 के बाद का नहीं होना चाहिए।
- असिस्टेंट जनरल मैनेजर (एजीएम) ग्रेड ‘सी’ के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 मई, 1983 से पहले और 1 मई, 1995 के बाद का नहीं होना चाहिए।
- डिप्टी जनरल मैनेजर (डीजीएम) के लिए ग्रेड ‘डी’ पद के लिए उम्मीदवार का जन्म 2 मई, 1978 से पहले और 1 मई, 1998 के बाद का नहीं होना चाहिए।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के आवेदकों को 200 रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 1000 रुपये देना होगा।
Also Read: WhatsApp ने पेश किया एक शानदार फीचर, हो जायेंगे गदगद