OpenAI ने एलन मस्क को दिया 97 अरब डॉलर का झटका, बोर्ड ने खरीद प्रस्ताव किया खारिज !

Sandesh Wahak Digtal Desk: कृत्रिम मेधा (AI) की प्रमुख अमेरिकी कंपनी OpenAI ने उद्योगपति एलन मस्क को बड़ा झटका दिया है। OpenAI के निदेशक मंडल ने मस्क की कंपनी द्वारा 97.4 अरब डॉलर में OpenAI को खरीदने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से अस्वीकार कर दिया है।
OpenAI के अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने शुक्रवार को जारी एक बयान में स्पष्ट किया कि कंपनी बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है और मस्क द्वारा प्रतिस्पर्धा को प्रभावित करने के किसी भी प्रयास को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मस्क और OpenAI के बीच पुराना विवाद
एलन मस्क ने 2015 में सैम ऑल्टमैन के साथ मिलकर OpenAI की स्थापना की थी, लेकिन 2018 में उन्होंने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद से ही मस्क और OpenAI के बीच कंपनी की दिशा और नेतृत्व को लेकर विवाद चल रहा है।
मस्क ने पिछले साल चैटजीपीटी निर्माता OpenAI के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि OpenAI ने अपने मूल गैर-लाभकारी उद्देश्यों से हटकर व्यावसायिक लाभ कमाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है, जो कि उनके शुरुआती समझौतों का उल्लंघन है।
मस्क की बोली और OpenAI का जवाब
सोमवार को मस्क ने अपने एआई स्टार्टअप एक्सएआई और कुछ निवेश कंपनियों के साथ मिलकर OpenAI को नियंत्रित करने वाली गैर-लाभकारी संस्था को खरीदने की बोली लगाई थी। लेकिन OpenAI के अधिवक्ता विलियम सैविट ने शुक्रवार को मस्क के अधिवक्ता को पत्र लिखकर प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।
मस्क ने कहा था कि यदि OpenAI फिर से गैर-लाभकारी उद्देश्यों पर लौटने का संकल्प लेता है, तो वह अपनी खरीद पेशकश वापस ले लेंगे। मस्क के वकीलों ने बुधवार को कैलिफोर्निया की अदालत में दायर एक दस्तावेज में कहा कि अगर OpenAI अपने मूल स्वरूप को बनाए रखता है, तो मस्क की ओर से कोई खरीदारी का प्रयास नहीं किया जाएगा।
क्या मस्क की लड़ाई जारी रहेगी?
OpenAI बोर्ड के फैसले के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि एलन मस्क अदालत में अपने केस को कैसे आगे बढ़ाते हैं या फिर वह अपने एआई स्टार्टअप एक्सएआई के जरिए OpenAI को टक्कर देने का प्रयास करेंगे।
Also Read: 26/11 मुंबई हमले का गुनहगार तहव्वुर राणा भारत आने को तैयार, अमेरिका ने प्रत्यर्पण को दी मंजूरी