OpenAI : कंपनी ने भारत में पहली बार शुरू की हायरिंग, इस पद पर की नियुक्ति
OpenAI News : चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई ने भारत में कर्मचारियों की हायरिंग शुरू कर दी है। कंपनी ने अपने पहले कर्मचारी को काम पर रख लिया है। उन्होंने एक गवर्मेंट रिलेशंस हेड की नियुक्ति की है। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से –
इनकी की है नियुक्ति
जानकारी के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के निवेश वाली कंपनी ओपनएआई (OpenAI) ने प्रज्ञा मिश्रा को भारत में पब्लिक पॉलिसी अफेयर्स और साझेदारियों से काम के नेतृत्व करने के लिए हायर किया है। वहीं मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि कंपनी ने प्रज्ञा मिश्रा की नियुक्ति को अंतिम रूप दे दिया है।
बता दें प्रज्ञा मिश्रा को सरकारी संबंधों का प्रमुख अप्वाइंट किया गया है, वहीं यह तब सामने आया है जब देश में नई सरकार के लिए लोकसभा चुनाव हो रहे हैं। दुनिया के सबसे अधिक आबादी वाले देश में एआई नियमों को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कौन है प्रज्ञा मिश्रा
जानकरी के अनुसार प्रज्ञा मिश्रा इसके पहले ट्रूकॉलर एबी और मेटा प्लेटफॉर्म्स (फेसबुक) में काम कर चुकी हैं, वहीं अब वह इस महीने के अंत में ओपनएआई के साथ नई शुरुआत करेंगी। भारत में हायरिंग की खबरों पर चैटजीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई और उसके प्रतिनिधियों की ओर से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है।
Also Read : Nestle Controversy : कंपनी के बेबी फूड्स में अतिरिक्त चीनी! इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा