ऐसे खोले पोल्ट्री फार्म, जानें कितनी होगी कमाई

Sandesh Wahak Digital Desk: कारोबार कोई भी हो फायदा तो आपको होना चाहिए, वहीं पोल्ट्री फार्म का बिजनेस भी एक ऐसा ही कारोबार है। वहीं इस कारोबार में अगर आप रुचि रखते हैं तो अपना हाथ आजमा सकते हैं। बता दें पोल्ट्री एक प्रकार का ऐसा व्यवसाय है जिसमें विभिन्न प्रकार के पाले हुए पक्षियों, जैसे मुर्गियां, बत्तख, टर्की इत्यादि को शामिल किया जाता है। वहीं इसमें भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला कृषि और कृषि व्यवसाय बनने की क्षमता है।

इतनी रकम की पड़ती है जरुरत-

यह काफी हद तक आपके बजट पर निर्भर करता है, वहीं आप इसे छोटे लेवल पर शुरू करते हैं तो 50,000 रुपये से 1.5 लाख रुपये के बीच लागत आएगी। इसके साथ ही मिडियम लेवल पर 1.5 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये के बीच और बड़े पैमाने पर पोल्ट्री फार्म को 7 लाख रुपये के निवेश के साथ शुरू किया जा सकता है। वहीं पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए अगर आपको जरूरत हो तो बिजनेस लोन भी ले सकते हैं, जहाँ बैंक और एनबीएफसी यह उपलब्ध कराते हैं।

पोल्ट्री फार्म कारोबार के फायदे

इस कारोबार के कई फायदे हैं, एक तो इसमें अच्छी कमाई होती है। वहीं कम पैसे से भी इसकी शुरुआत की जा सकती है, इसके साथ ही रोजगार के मौके भी जेनरेट करता है। इससे आपकी आय लगातार बनी रहती है। एक बात समझ लें कि पोल्ट्री फार्म के कारोबार में कम समय में कोई फायदा-नुकसान नहीं होता है। पोल्ट्री में प्रोडक्ट के तौर पर अंडे और मांस होते हैं, जिसकी मार्केट में डिमांड रहती है।

आपको इन चीजों की होगी जरूरत

पोल्ट्री फॉर्म खोलने के लिए आपको एक प्लानिंग की जरूरत होगी, जिसके तहत आपको अंडे के उत्पादन की प्रक्रिया,ब्रायलर प्रजनन की प्रक्रिया, इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरण, मार्केटिंग पॉलिसी, विज्ञापन टेक्नोलॉजी, कारोबारी जमीन या लोकेशन, पैकेजिंग और इसकी लागत की जानकारी और अन्य बातों का समझना होगा।

Also Read: भारत में लॉन्च हुआ Honor90 5G, जानें इसकी दमदार परफॉर्मेंस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.