यूपी कैबिनेट विस्तार से पहले ओपी राजभर का बयान, बोले- मैं डिप्टी सीएम बनाने की हैसियत रखता हूं

Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का आज कैबिनेट विस्तार हो सकता है। शाम पांच बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होने की प्रबल संभावनाएं हैं। कैबिनेट विस्तार में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर को मंत्री बनाया जा सकता है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि मंत्रिमंडल विस्तार में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर, पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान को सरकार में जगह मिलेगी। तो वहीं हाल ही में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का हिस्सा बने रालोद के एक या दो मंत्री बनाए जा सकते हैं। बीजी से भी एक-दो चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।

इस बीच ओम प्रकाश राजभर ने इस बीच एक बड़ा बयान दिया है। उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा की जो भी विभाग मिलेगा, उस विभाग में अच्छे तरीके से काम करेंगे। गरीब, कमजोर की मदद करेंगे। सड़क पर सबसे ज्यादा मैं ही रहता हूं। मैं डिप्टी सीएम बनाने की हैसियत रखता हूं। मैं टिकट बांटने वालों में हूं। हमारा एक प्रत्याशी लोकसभा चुनाव लड़ेगा।

राजभर ने कहा कि ‘निगम में भी अब हमारे लोग रहेंगे। मेरे पास सीएम आवास से फोन आया है। शीर्ष नेतृत्व की सीएम से बात हो चुकी है’।

लालू यादव पर बोले ओपी राजभर

बिहार के पूर्व सीएम लालू यादव के प्रधानमंत्री मोदी पर दिए गए बयान पर सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि “लालू प्रसाद यादव बड़े और अनुभवी नेता हैं और उनसे मैंने बहुत कुछ सीखा है…. उन्होंने जो कहा है वो उनके विचार हैं। राजभर ने कहा कि देश की 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का परिवार है। उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पीएम की है।

Also Read: UP Cabinet Expansion: योगी सरकार 2.0 का मंत्रिमंडल विस्तार आज, कैबिनेट में इनकी होगी एंट्री!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.