अखिलेश यादव के ‘सीएम आवास में शिवलिंग’ वाले बयान पर ओपी राजभर का पलटवार, जानिए क्या कहा?

Sandesh Wahak Digital Desk: कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला किया है। अखिलेश यादव के हालिया बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने आरोप लगाया कि सपा अध्यक्ष को अपने मुस्लिम वोट बैंक के खिसकने का डर है।

ओपी राजभर ने कहा, “अगर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री आवास के नीचे शिवलिंग होने का पता था, तो जब वह मुख्यमंत्री थे, तब खुदाई क्यों नहीं कराई?” उन्होंने सपा पर मुस्लिमों का वोट लेकर उनके अधिकार छीनने का आरोप लगाते हुए कहा, “मुसलमानों को यह समझना चाहिए कि मोदी और योगी सरकार में पहली बार 51 मुस्लिम बच्चे आईएएस में पास हुए हैं।”

अखिलेश यादव का बयान

रविवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री आवास में शिवलिंग होने का दावा किया था। उन्होंने कहा, “हमें लगता है कि वहां शिवलिंग है, और इसकी खुदाई होनी चाहिए। सभी को इसके लिए तैयार रहना चाहिए।”

तो वहीं अखिलेश यादव के बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव ने कुंभ में लोगों को आमंत्रित नहीं किया, यह उनकी कर्तव्यहीनता को दर्शाता है। वर्तमान सरकार ने कुंभ में नई व्यवस्थाएं की हैं, जिससे पूरी दुनिया प्रभावित है। यह सरकार साधुवाद की पात्र है।”

सपा और भाजपा के बीच जारी यह वाकयुद्ध उत्तर प्रदेश की राजनीति में नई हलचल पैदा कर रहा है। मुस्लिम वोट बैंक और धार्मिक मुद्दों को लेकर चल रही यह बहस आगामी चुनावी समीकरणों को भी प्रभावित कर सकती है।

Also Read: Bahraich News: हर साल बहराइच की 50 हजार टन हल्दी खरीदेंगे रामदेव, एमओयू हुआ साइन

Get real time updates directly on you device, subscribe now.