ओपी राजभर का संजय निषाद पर वार, बोले- खुद सरकार में हैं तो नौटंकी क्यों ?
Sandesh Wahak Digital Desk : अपने बयानों को लेकर अपने सुर्खियों में रहने वाले सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर अपने बयान को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस बार ओपी राजभर ने यूपी कैबिनेट के मंत्री संजय निषाद पर जोरदार हमला बोला है।
दरअसल संजय निषाद के मछुआरा आरक्षण बचाओ के महाजनसंपर्क अभियान पर पलटवार किया है। राजभर ने कहा कि जब संजय निषाद खुद मंत्री हैं, तो महा जनसंपर्क अभियान चलाकर कौन सी नौटंकी कर रहे हैं।
राजभर ने कहा कि जिन मुद्दों को लेकर संजय निषाद ने अपने समाज को इकट्ठा किया और मजबूत संगठन तैयार किया। इतना ही नही उनके समाज ने उनका इसलिए साथ दिया कि उनके समाज को अनसूचित जाति का दर्जा मिले। इसी को लेकर संजय निषाद ने आंदोलन किया और वादा किया कि यदि सत्ता मिली तो वो अनसूचित जाति का दर्जा दिलाएंगे। अब उन्हें सत्ता भी मिल गई और मंत्री भी बन गए तो क्यों नही वादा पूरा करते है।
बता दें कि निषाद पार्टी सुप्रीमो संजय निषाद 28 जून से आरक्षण के लिए अभियान चलाने जा रहे हैं। इसके लिए वो और उनकी पार्टी सभी विधानसभा क्षेत्रों में मछुआ आरक्षण पर राय मांगेंगे। इस अभियान के दौरान 17 उपजातियों से गोरखपुर,बस्ती, आजमगढ़ और आयोध्या मंडल में महासंपर्क किया जाएगा।
Also Read : UP Politics: विपक्षी एकजुटता पर गरमाई सियासत, केशव मौर्य बोले- ये…