UP Politics : विपक्षी दलों को ओपी राजभर की सलाह, मायावती को बनाए पीएम उम्मीदवार
Sandesh Wahak Digital Desk : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पटना में विपक्षी दलों की बैठक के बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर की प्रतिक्रिया सामने आई है। राजभर ने एक बार फिर से विपक्षी दलों को बसपा सुप्रीमो मायावती से बात करने की सलाह दी है।
ओपी राजभर ने कहा कि सभी विपक्षी दलों को मायावती से मिलकर बात करनी चाहिए और उन्हें विपक्षी दलों के साथ आने के लिए मनाना चाहिए। यही नहीं उन्होंने तो ये तक कहा कि अगर वो प्रधानमंत्री बनने पर मानती है तो उनकी इस बात को भी माना जाए।
सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने विपक्षी एकता को लेकर हो रही महाबैठक पर कहा कि ये विरोधी दलों की अच्छी पहल है। अब वहां जो बैठक में तय होता है जो रणनीति बनाई जाती है, उसमें और दूसरे विपक्षी दलों को जोड़ा जाए। राजभर ने आगे कहा इसमें दूसरे विपक्षी दल जैसे बहुजन समाज पार्टी, लोकदल, सुभासपा को भी साथ लेने की पहल होनी चाहिए। हम तो ये कहते हैं कि जितने भी दल आज वहां हैं वो सभी बीस के बीस दल मिलकर मायावती जी से इस बारे में बात करें।
मायावती को लेकर कही ये बात
ओपी राजभर ने कहा, सभी विपक्षी दल मिलकर मायावती से बात करें और उन्हें बात समझाएं। अगर वो नहीं मानती हैं तो उन्हें को प्रधानमंत्री बना दें। सभी दल उन्हें कहें कि हम आपको ही प्रधानमंत्री बना देते हैं। जब विपक्षी एकता की बात है तो वहां सबसे पहले प्रधानमंत्री की बात है। जो नेता जैसे माने उसे वैसे मनाया जाए। दरअसल राजभर शुरुआत से ही दलित प्रधानमंत्री बनाने का सुझाव देते आए हैं। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विपक्षी दल जब, जहां कहेंगे वो एक फोन पर वहां पहुंच जाएंगे।
Also Read : जब अमेरिकी संसद में गूंजे मोदी-मोदी के नारे, कांग्रेस ने वीडियो शेयर लिखा- ‘झंडा…