ओपी राजभर ने की बीजेपी की तारीफ, कहा-अन्य पार्टियां पिछड़ों को Leader नहीं Loader बनाती हैं
UP Politics : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अध्यक्ष और यूपी के मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी की जमकर तारीफ की। लखनऊ में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने मुलायम सिंह यादव,मायावती को लीडर बनाया।
उन्होंने कहा कि जैसे संजय निषाद को नेता बनाया, अनुप्रिया पटेल को बीजेपी ने लीडर बनाया, ओम प्रकाश राजभर को बीजेपी ने लीडर बनाया। जबकि दूसरी पार्टियां पिछड़े और दलित समाज से आने वाले नेताओं को लोडर बनाने का काम करती हैं। उन्होंने कहा कि आरक्षण के मुद्दे पर झूठ फैलाने वाले विपक्ष की कलई खोलने का काम हमारी पार्टी करने जा रही है।
हाल ही में हुए भारत बंद को लेकर ओपी राजभर ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, बसपा और सपा के लोग झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं, इसके लिए हम पोल खोल यात्रा शुरू करने जा रहे है।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों ने जनता से झूठ बोलने का काम किया है। मंत्री ने कहा कि यूपी के अम्बेडकरनगर से 8 सितम्बर को पोल खोल यात्रा निकाली जाएगी। ओपी राजभर ने कहा कि यात्रा का समापन अगले वर्ष 28 फरवरी को बिहार में होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान पार्टी के लोग जनता को क्रीमी लेयर को लेकर आरक्षण का सच बताएँगे जिसे विपक्ष झूठ बोलकर प्रचारित कर रहा है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो आदेश दिया है कि एससी-एसटी में जो कमजोर लोग है, जिन्हें आरक्षण का लाभ नहीं मिला है उनको आरक्षण दिया जाए।
ये भी पढ़ें – UP By Election: मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अजीत प्रसाद का टिकट फाइनल!