Lok Sabha Election: ओपी राजभर ने शिवपाल यादव को लेकर किया बड़ा दावा, अखिलेश यादव को लग सकता है झटका
Sandesh Wahak Digital Desk : सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। ऐसे में ओपी राजभर ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव को लेकर बड़ा दावा कर दिया है। जिसके बाद यूपी में राजनीति गरमा गई है।
सुभासपा अध्यक्ष ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) से पहले शिवपाल यादव सपा छोड़कर बीजेपी ज्वाइंन कर लेंगे।
दरअसल सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने हाल ही अपने व्यक्तिगत संबंधों पर चर्चा करते हुए कहा था कि वह जब चाहें में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर सकते हैं। ऐसे में ओपी राजभर का दावा अखिलेश यादव के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकता है।
#WATCH | Uttar Pradesh | SBSP founder & chief OP Rajbhar says, "…Akhilesh Yadav used to say frequently that Shivpal Yadav is working for BJP…Before the Lok Sabha elections, he (Shivpal Yadav) will come with us. It will be a big case just like Maharashtra…" pic.twitter.com/n1zXWFWJnp
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 3, 2023
ओपी राजभर ने कहा कि ‘विधानसभा में सीएम योगी के संबोधन के दौरान 2 घंटे 12 मिनट में 27 बार उन्होंने शिवपाल यादव को कहा कि अभी समय है, बर्बाद मत करो इधर आ जाओ। वरना बाद में बहुत पछताओगे। ऐसे में शिवपाल यादव ने मेरी तरफ इशारा किया और कहा कि जल्द ही आ जाऊंगा। इस बात को उन्होंने स्वीकार भी किया’। ओपी राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले शिवपाल यादव बीजेपी में शामिल हो जाएंगे।
Also Read : चिंता मत करिए, सबकी समस्या का कराएंगे समाधान : सीएम योगी