ओपी राजभर ने किया दावा, सुभासपा में आ सकते हैं शिवपाल यादव
Sandesh Wahak Digital Desk : सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव को लेकर बड़ा दिया है, जहाँ उन्होंने गोरखपुर में कहा कि वर्ष 2024 लोकसभा चुनाव से पहले शिवपाल हमारे साथ आ रहे हैं क्योंकि उनको भी धरातल का पता चल चुका है। जब राजभर उनके (अखिलेश) साथ थे, तब वो 125 तक पहुंच गए। अब उन्होंने साथ छोड़ दिया है, तो खाता भी नहीं खुलेगा। यही वजह है कि वे भी परेशान हैं। बता दें राजभर सोमवार को गोरखपुर पहुंचे, यहां सर्किट हाउस में 8 जिलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
इसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की। जहाँ बोलते हुए उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता की हालत खस्ता है। 2024 के लोकसभा चुनाव में क्या देखना है? वहीं लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव में ही विपक्ष की ताकत का पता चल गया है कि विपक्ष कहां है? फिर जीतने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। वहीं सपा अकेले चुनाव लड़कर देख ले, यूपी में 80 सीटें हैं, उनका खाता भी नहीं खुलेगा।
वहीं राजभर ने कहा कि यूपी के 76 जिलों में सपा के विकल्प के रूप में सुभासपा उभरकर आई है। इससे सपा के लोग घबराए हैं। मैं मैनपुरी, सहारनपुर, झांसी और गोरखपुर में सम्मेलन करता हूं तो 10 से 20 हजार लोग जुट जाते हैं, इसके साथ ही महिलाओं को एकजुट करने का काम किया। वहीं सुभासपा ने मजबूत संगठन खड़ा किया है। किसी दल के अंदर ताकत नहीं है कि एक साथ इतनी संख्या में महिलाओं को खड़ा कर दे। हमारी पार्टी ने वो ताकत पैदा की है, यही वजह है कि सभी दल उन्हें अपने साथ लेना चाहते हैं।
Also Read: UP News: सीएम योगी ने किया ध्वजारोहण, बोले- हम सब एक नए भारत को देख रहे हैं