OP Rajbhar का स्वामी मौर्य पर हमला, सपा नेता पर मुकदमा दर्ज कराने मांग
संदेशवाहक डिजिटल डेस्क: रामचरित मानस को लेकर विवादों में घिरे सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर अब सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने जोरदार हमला बोला है। ओपी राजभर ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला बोलते हुए कहा कि वो संविधान विरोधी है। जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
आपको बता दें कि राजभर संत कबीर नगर जिले के सांथा ब्लॉक क्षेत्र के बनौली गांव पहुंचे थे। जहां उन्होंने रामचरितमानस पर टिप्पणी करने वाले सपा नेता मौर्य पर जोरदार हमला बोला।
ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज कसते हुए कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को उस वक्त रामचरित मानस की चौपाइयां क्यों नहीं याद आईं। जब वो बसपा के साथ सत्ता में रहकर मलाई काट रहे थे। तब उन्हें दलितों, महिलाओं का अपमान नजर नहीं आया। जब बसपा की सत्ता से गई, तब वो राम नाम जाप करते हुए भाजपा में शामिल होकर खुद मंत्री और बिटिया को सांसद बनाकर मलाई काटे और जब उन्हे लगा कि भाजपा की सत्ता जाने वाली है तब वो अखिलेश शरणम् गच्छामि हो गए।
राजभर ने कहा कि मौर्य जैसे लोग ही सपा की लुटिया डुबाने के लिए काफी है। उनकी वजह से अब समाजवादी पार्टी में दो फाड़ हो चुकी है। आधा सपा को जिताने में तो आधा उसे हराने और बीजेपी को जिताने में लगे हुए है।
यह भी पढ़ें :- BJP लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी, विपक्ष में अभी भी एकजुटता का अभाव!