Onion Price Hike: अब 100 के पार पहुंचेगी प्याज, तेजी से बढ़ रहे दाम
Onion Price Hike: देश की राजधानी दिल्ली समेत ज्यादा शहरों में प्याज के दाम (Onion Price) आसामान छून लगे हैं, जहाँ दिल्ली में रिटेल में अच्छी क्वालिटी के प्याज का दाम 90 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। दूसरी ओर कल तक यह 80 रुपये किलो तक मिल रहा था, थोक में प्याज 70 रुपये प्रति किलो तक बिक रहा है।
वहीं प्याज की कीमत में उछाल की वजह कर्नाटक और महाराष्ट्र में बारिश में देरी को माना जा रहा है, जिसके कारण खरीफ की फसल की बुआई देर से हुई है और नया प्याज मंडी में आने में समय है। बता दें प्याज का रेट 350 रुपये प्रति 5 किलो पहुंच गया है, कल तक यह 300 रुपये और एक हफ्ते पहले करीब 200 रुपये प्रति किलो था।
कीमत में तेजी के पीछे की वजह सप्लाई का कम होना है। दूसरी ओर दिल्ली की तरह कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी प्याज के दाम (Onion Price) में इजाफा देखने को मिला है, बेंगलुरु की यसवंतपुर एपीएमसी में प्याज 65 से 70 रुपये प्रति किलो मिल रहा है।
इसके साथ ही महाराष्ट्र में भी करीब-करीब यही स्थिति देखने को मिल रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि खरीफ की फसल आने वाले दिसंबर तक बाजार में आएगी। इस कारण से प्याज के दाम दिसंबर की शुरुआत तक ऊपरी स्तरों पर रह सकते हैं।
Also Read: Gautam Adani News : इस सेक्टर में 4 अरब डॉलर निवेश के लिए फंड जुटाएगा अडानी ग्रुप