आदिपुरुष की रिलीज पर एक सीट हनुमान जी के लिए रहेगी बुक, मेकर्स ने किया ऐलान

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रभास की बिग बजट फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज होने जा रही है, बता दें इस फिल्म में प्रभास, श्रीराम, कृति सेनन, माता सीता और सैफ अली खान, रावण के लीड रोल में हैं। वहीं इस फिल्म का डायरेक्शन ओम राउत ने किया है, वहीं ट्रेलर के बाद से ही आदिपुरुष फिल्म चर्चा में है।
वहीं इस फिल्म का बजट लगभग 500-600 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, फिल्म के प्रमोशन के लिए पूरी टीम लगी है और कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। लेकिन इस बीच इससे जुडी बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ सिनेमाघर में आदिपुरुष को दिखाया जाएगा वहां एक सीट हनुमान जी के लिए रिजर्व होगी।
बता दें कि फिल्म आदिपुरुष की टीम का मानना है कि जहां भी रामायण का पाठ होता है, वहां भगवान हनुमान प्रकट होते ही हैं। वहीं ये हमारा विश्वास है और इस विश्वास का सम्मान करते हुए, हर एक सिनेमाघर में जहां भी प्रभास की राम-अभिनीत आदिपुरुष दिखाई जाएगी। वहाँ पर एक सीट विशेष रूप से हनुमान जी के लिए रिजर्व होगी।
Also Read: Shakuni Mama Death: महाभारत के शकुनि मामा का हुआ निधन, निभाई थी दमदार भूमिका