वन प्लेस इंफ्रा ने फ्लैट के नाम पर डॉक्टर से ऐंठे 19.33 लाख, गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज
सुशांत गोल्फ सिटी में द फतेह प्रोजेक्ट में बताया था फ्लैट, एग्रीमेंट के बाद भी नहीं किया काम, थमाए चेक हुए बाउंस
Sandesh Wahak Digital Desk : रियल एस्टेट कंपनी वन प्लेस इंफ्रास्ट्रक्चर्स ने सुशांत गोल्फ सिटी में आवासीय प्रोजेक्ट में फ्लैट बेचने का झांसा देकर डॉक्टर से 33.34 लाख रुपए लिए। तय वक्त बाद निर्माण न होने पर पीड़ित ने सीएम पोर्टल में शिकायत की। जिसपर आरोपियों ने कुछ रुपए वापस किए, लेकिन 19.33 लाख रुपए हड़प लिए।
शिकायत पर चेक दिए, जो बाउंस हो गए। पीड़ित डॉक्टर ने डायरेक्टर, एसोसिएट डायरेक्टर सेल्स समेत चार के खिलाफ गोमतीनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सुशांत गोल्फ सिटी स्थित द फतेह प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी
विजयनगर इलाके में डॉक्टर विपिन गुप्ता रहते हैं। वे एक प्लॉट खरीदना चाहते थे। उन्होंने बताया कि वर्ष 2017 में वन प्लेस इंफ्रास्ट्रक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड की एसोसिएट डायरेक्टर सेल्स रजनी यादव ने संपर्क किया। बातचीत में कंपनी के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित द फतेह प्रोजेक्ट में निवेश के लिए बताया। सारी बातचीत के बाद डॉक्टर विपिन ने कम्पनी के विनीतखंड -1 स्थित ऑफिस में संपर्क किया। विपिन ने कंपनी की आवासीय योजना में एक फ्लैट बुक कराया और 33,33,750 रुपए अदा किए।
परेशान विपिन ने अप्रैल 2022 में सीएम पोर्टल पर शिकायत
दोनों के बीच एग्रीमेंट हुआ। जिसमें मई 2021 तक फ्लैट का निर्माण पूरा होना था। तय वक्त के बाद भी कंपनी निर्माण पूरा नहीं कर सकी। पीड़ित ने रुपए वापसी का अनुरोध किया तो टालमटोल की गई। परेशान विपिन ने अप्रैल 2022 में सीएम पोर्टल पर शिकायत की। जिसके बाद एसीपी गोमतीनगर कार्यालय में कंपनी ने आठ माह में रुपए वापसी का आश्वासन दिया। तय वक्त बाद कंपनी ने कुछ रुपए वापस किए। शेष 19.33 लाख रुपए हड़प लिए।
आरोपियों ने कुछ चेक दिए, जो बाउंस हो गए। 19.33 लाख की धोखाधड़ी का एहसास होने पर पीड़ित डॉक्टर विपिन गुप्ता ने गोमतीनगर थाने में शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एसोसिएट डायरेक्टर सेल्स रजनी यादव, मैनेजिंग डायरेक्टर रणविजय सिंह, एजेंट रजनीश चौरसिया और डायरेक्टर ऋचा सिंह के खिलाफ बीते शुक्रवार को धोखाधड़ी और गबन की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Also Read : Bulandshahr Accident: बाइक सवार युवकों पर पलटा ओवरलोड वाहन, मौत