CM Yogi On Priyanka Gandhi: ‘डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह…’, बिना नाम लिए प्रियंका गांधी पर सीएम योगी ने बोला हमला

UP Assembly Winter Session: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी पर जमकर निशाना साधा है. दरअसल, विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर तीखा प्रहार किया है.

CM Yogi Adityanath

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस की नेता फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर चल रहीं हैं. सीएम ने कहा कि कल कांग्रेस की एक नेत्री फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थी और हम यूपी के नौजवानों को इज़राइल भेज रहे हैं.

सीएम ने कहा कि कल कांग्रेस की एक नेत्री संसद में फिलिस्तीन का बैग लेकर घूम रही थीं. जबकि हम यूपी के नौजवानों को इजराइल भेज रहे हैं. यूपी के अबतक लगभग 5600 से अधिक युवा इजराइल गए हैं, निर्माण कार्य के लिए जहां उन्हें रहने खाने की फ़्री व्यवस्था और डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है.

CM Yogi Adityanath

सीएम ने कहा कि इजराइल के राजदूत आये थे. उन्होंने बोला कि यूपी के नौजवानों की स्किल बहुत अच्छी है. हम और लोगों को इजराइल ले जाएंगे. विपक्ष द्वारा मुद्दा तथ्यहीन था. सरकार की नीति नियत साफ है. इसी का परिणाम है कि 12 लाख से ज्यादा नौजवानों को स्किल कुशल किया गया.

सोमवार को बैग लेकर गईं थीं प्रियंका गांधी

CM Yogi Adityanath

आपको बता दें कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को संसद में फिलिस्तीन लिखा एक बैग लेकर पहुंचीं थीं. उनके इस बैग को लेकर अब सियासत तेज हो गई है. एक ओर भाजपा नेताओं ने प्रियंका गांधी पर सवाल खड़े किए हैं, तो दूसरी और कांग्रेस समेत कई विपक्षी नेताओं ने उनका बचाव किया है.

भाजपा के राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, गांधी परिवार के तीनों सदस्यों की मानसिकता विदेशी सोच, विदेशी मुखौटे को दर्शाती है. केंद्रीय राज्य मंत्री बनवारी लाल वर्मा ने कहा, प्रियंका गांधी फिलिस्तीन का बैग लेकर आई हैं, उन्हें भारत का बैग लेकर आना चाहिए.

Also Read: UP Assembly Winter Session 2024: वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने पेश किया 17 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.