2025 के पहले ही दिन महंगाई से मिली थोड़ी राहत, सस्ता हुआ 19 किलो वाला LPG सिलेंडर

LPG Cyclinder Price : नए साल 2025 के पहले ही दिन खुशखबरी का एलान हो गया है. एलपीजी गैस सिलेंडर रिफिल कराना 1 जनवरी 2025  से सस्ता हो गया है. सरकारी तेल कंपनियों ने पहली तारीख से एलपीजी सिलेंडर के दामों में 14.50 रुपये की कटौती कर दी है. दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत 1818.50 रुपये से घटकर 1804 रुपये पर आ गया है.

LPG सिलेंडर हुआ सस्ता

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों हर महीने के पहली तारीख को 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर के दामों की समीक्षा कर नए दाम का एलान करते हैं. और नए साल पर इन कंपनियों ने अपने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती करने का फैसला किया है.

Heavy Gases: Commercial LPG Cylinder Prices Hiked By ₹48.50

एक जनवरी 2025 से दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने पर अब 1804 रुपये देने होंगे जो पहले 1818.50 रुपये देने पड़ रहे थे. कोलकाता में कीमतें घटकर 1911 रुपये पर आ गई है जिसके लिए पहले 1927 रुपये देने पड़ रहे थे. मुंबई में कीमत घटकर 1756 रुपये पर आ गया जिसके लिए पहले 1771 रुपये चुकाना पड़ रहा था. चेन्नई में 1966 रुपये देने होंगे जिसके लिए पहले 1980.50 रुपया देना पड़ रहा था.

बिहार की राजधानी पटना में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने पर 2095.5 रुपये देने होंगे. जबकि उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 1925 रुपये और नोएडा यानी गौतम बुद्ध नगर में 1802.50 रुपने देने होंगे. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 19 किलो एलपीजी सिलेंडर रिफिल कराने पर 1 जनवरी 2025 से 2073 रुपये और झारखंड की राजधानी रांची में 1962.50 रुपये चुकाने होंगे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.