पूर्व DGP जगमोहन यादव विवाद पर पूर्व ADG प्रेम प्रकाश बोले- IPS होने पर शर्म आ रही है
Sandesh Wahak Digital Desk/Ganesh ji verma : आज मुझे अपने आईपीएस होने पर पहली बार शर्म महसूस हो रही है। एक हमारे ही इंडियन पुलिस सर्विस के रिटायर्ड अधिकारी ने इतना घृणित कार्य किया है कि अपने ही गांव में प्रधान को जाकर पीटा, अवैध कब्जा किया और उनको डराया-धमकाया है। उससे पहले जमीनों पर अवैध कब्जे करना… कम से कम मंदिर और विद्यालयों को छोड़ दिया जाता है…बड़े-बड़े अपराधी और माफिया भी इस पर कब्जा नहीं करते क्योंकि ये शिक्षा के मंदिर है और भगवान के मंदिर है…लेकिन जगमोहन यादव ने इसे नहीं छोड़ा।
ये भ्रष्ट पुलिस अधिकारी कैसे अपने समय में कार्य करते रहें होंगे…। ये किसी और की बात नहीं बल्कि पूर्व अपर पुलिस महानिदेशक प्रेम प्रकाश ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल कर सपा सरकार में डीजीपी रहे जगमोहन यादव पर आरोप लगाया है। बता दें कि सपा सरकार में डीजीपी रहे जगमोहन यादव हमेशा विवादों के घेरे में रहें।
डीजीपी रहते हुए भी इनका हिस्ट्रीशीटरों से नाता रहा
डीजीपी रहते हुए भी इनका हिस्ट्रीशीटरों से नाता रहा। इसकी सच्चाई तब उजागर हुई जब ये डीजीपी के पद पर रहते हुए गुडम्बा में एक हिस्ट्रीशीटर अफसर अली के घर त्यौहार मनाने चले गए। इसके बाइ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम में ये सोते हुए नजर आये। हालांकि ये कहना गलत नहीं होगा कि सपा सरकार में इनकी तूती बोलती थी। नाम नहीं छापने की शर्त पर लखनऊ के पूर्व एसएसपी ने बताया कि डीजीपी रहते हुए ये पुलिस चौकी इंचार्ज की पोस्टिंग के लिए भी एसएसपी को कॉल करते थे। फिलहाल इनके खिलाफ जौनपुर में मुकदमा दर्ज है।
इस मामले को लेकर मायावती सरकार में डीआईजी/ एसएसपी रहे पे्रम प्रकाश ने जो बोला है वह कहीं न कहीं साबित करता हैं कि आईपीएस होकर जगमोहन यादव ने अपने पद का जहां दुरूपयोग किया है वहीं अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए कहीं जगहों पर जमीन भी कब्जे किया है। लखनऊ में भी कई मामले ऐसे आये जहां जगमोहन यादव पर जमीन कब्जे का आरोप लगा है।
टिकट पाने की चाहत
नाम नहीं छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि उनको राजनीति करनी है। उनको टिकट पाने की चाहत होगी। फिलहाल इस बारे में पे्रम प्रकाश अच्छे से ही बता सकते हैं। इसी तरह दूसरे अफसर ने भी यही बात कही। हालांकि एक अन्य अफसर ने कहा कि वह इस बारे में कुछ नहीं कह सकते हैं कि आखिरकार वो ये क्यों कह रहे हैं कि आईपीएस होने पर शर्म आ रही है।
इस बारे में प्रेम प्रकाश को काफी जानकारी होगी। मेरे ख्याल से इस मामले में मुकदमा दर्ज है। जिसकी विवेचना पुलिस करेगी। जो सच्चाई होगी वो सामने आएगी।
एएल बनर्जी, पूर्व डीजीपी
Also Read : UP Politics: प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में दिखेंगे नए युवा…