78वें स्वतंत्रता दिवस पर बॉलीवुड के ये 13 दमदार डायलॉग्स जो आपको भर देंगे देशभक्ति के जुनून से

भारत 15 अगस्त, 2024 को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। देशभर में इस अवसर पर जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं। आजादी का यह पर्व हर भारतीय के लिए गर्व और उत्साह का प्रतीक है, और इस भावना को और भी प्रबल बनाने के लिए बॉलीवुड हमेशा से ही एक अहम भूमिका निभाता आया है।

बॉलीवुड की कई फिल्मों में ऐसे डायलॉग्स हैं जो देशभक्ति के जज्बे को और भी ऊंचाइयों तक ले जाते हैं। जैसे ही आप इन डायलॉग्स को सुनते हैं, आपकी रगों में लहू बनकर देशप्रेम दौड़ने लगता है। यहां हम आपको कुछ ऐसे ही 13 मशहूर डायलॉग्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपके दिल में देशभक्ति की भावना को और भी गहरा कर देंगे।

1. मां तुझे सलाम – “तुम दूध मांगोगे हम खीर देंगे, तुम कश्मीर मांगोगे हम चीर देंगे।”

2. तहलका – “बेचकर ईमान कमाई दौलत तो इंसान क्या, नमक खाया जिस वतन का, उसी का न हुआ तो मुसलमान क्या!”

3. बेबी – “रिलीजन वाला जो कॉलम होता है, उसमें हम बोल्ड और कैपिटल में इंडियन लिखते हैं।”

4. क्रांतिवीर – “ये मुस्लमान का खून ये हिंदू का खून…बता इसमें मुसलमान का कौन सा हिंदू का कौन सा? बता!”

5. गदर एक प्रेम कथा – “अगर आपका पाकिस्तान जिंदाबाद है तो इसमें हमें कोई ऐतराज नहीं, लेकिन हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा।”

6. उड़ी: द सर्जिकल स्ट्राइक – “फर्ज और फर्जी में बस एक मात्रा का अंतर होता है।”

7. चक दे इंडिया – “मुझे स्टेट्स के नाम न सुनाई देते हैं, न दिखाई देते हैं। सिर्फ एक मुल्क का नाम सुनाई देता है- इंडिया।”

8. रंग दे बसंती – “अब भी जिसका खून न खौला, खून नहीं वो पानी है… जो देश के काम न आए, वो बेकार जवानी है।”

9. शौर्य – “शौर्य सिर्फ किसी को मार गिराने का नहीं कहते, शौर्य सिर्फ सलामी देने को नहीं कहते… शौर्य तो हमारे बहुत अंदर है…एक हौसला। एक हिम्मत।”

10. लक्ष्य – “ये इंडियन आर्मी है। हम दुश्मनी में भी एक शराफत रखते हैं।”

11. भारत – “देश पर मरने वाला कभी नहीं मरता।”

12. पुकार – “ये वीर शिवाजी की, राणा प्रताप जैसे बहादुरों की सरजमीं है, जिसे भगत सिंह, आजाद अशफाकुल्लाह खां ने अपने खून से सींचा है। हमें कोई तोड़ नहीं सकता। हम हिंदुस्तानी एक और एक ही रहेंगे।”

13. कांटे – “हिंदुस्तान जैसा भी हो। उसे दो चीजें बिल्कुल पसंद नहीं। एक क्रिकेट में हार। दूसरा अपने देश पे वार।”

Also Read: मुनव्वर फारूकी ने कोंकणी समुदाय पर की अनुचित टिप्पणी, विरोध के बाद मांगी माफी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.