‘ED और CBI ने मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया’, ओमप्रकाश राजभर का बयान
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख और एनडीए के साथी ओमप्रकाश राजभर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कि आज तक ईडी और सीबीआई ने ओमप्रकाश राजभर को गिरफ्तार क्यों नहीं किया. निश्चित ही कुछ प्रमाण और सबूत मिले होंगे, तभी देश की जांच एजेंसियां ऐसे नेताओं की धरपकड़ कर रही है.
आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ईडी, सीबीआई और देश की अन्य जांच एजेंसियां पूरी तरह स्वतंत्र हैं और सार्थक प्रमाण व सबूत के आधार पर ही वह कार्रवाई करती हैं. निश्चित तौर पर ईडी को दिल्ली आबकारी नीति मामले में कुछ सबूत मिले होंगे, जिनके आधार पर संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई है.
#WATCH | Lucknow, UP: On the arrest of AAP MP Sanjay Singh, Suheldev Bharatiya Samaj Party chief Om Prakash Rajbhar says, "Why are people scared if they are innocent? There is something that's why ED and CBI are making arrests…There are 140 crore people in the country so why… pic.twitter.com/UzGHqRA34e
— ANI (@ANI) October 4, 2023
राजभर ने कहा कि सुभासपा का स्पष्ट मानना है कि अगर सच को आंच नहीं तो उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिए. नेताओं को जांच और पूछताछ में किसी भी प्रकार की बाधा या रुकावट पैदा नहीं करनी चाहिए.
सुभासपा प्रमुख ने दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि आखिर आज तक ओमप्रकाश राजभर से ईडी और सीबीआई ने पूछताछ क्यों नहीं की. किसी भी मामले में क्यों नहीं गिरफ्तार कर लिया गया. जब ईडी को कुछ प्रमाण मिले हैं तभी आप नेता की गिरफ्तारी हुई है और जाहिर तौर पर एक के बाद एक आप नेताओं की गिरफ्तारी क्यों हो रही हैं.
Also Read: ‘संजय सिंह चोर है…’, बीजेपी ने वीडियो शेयर कर AAP पर कसा तंज