UP Politics : ओमप्रकाश राजभर ने सरकार से की यह बड़ी मांग, बोले- ‘दिल्ली और पंजाब की तरह यूपी में भी…’
UP Politics : भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले NDA के घटक दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मंगलवार को एक बड़ा बयान दिया। बता दें बलरामपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे राजभर ने कहा कि दिल्ली और पंजाब की तरह उत्तर प्रदेश में भी घरेलू बिजली का बिल माफ होना चाहिए।
वहीं अपने विवादित बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले राजभर ने नेताओं पर आरोप लगाया, दारू, मुर्गा और पैसे देकर नेता वोट ले लेते हैं लेकिन जनता को कुछ दिया नहीं है। नेताओं ने सिर्फ जनता को गुमराह करके रखा है लेकिन हम उत्तर प्रदेश और बिहार में जनता को जागरूक करने के लिए निकले हैं।
सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए SBSP चीफ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी विधायकों को 25-25 लाख रुपये लोगों के इलाज के लिए दिए हैं लेकिन इस बात की लोगों को जानकारी नहीं है।
वहीं उन्होंने मांग कि की दिल्ली और पंजाब की तरह घरेलू बिजली का बिल माफ होना चाहिए, जहां उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि ‘अगर गुजरात, बिहार और पुडुचेरी में शराब बंदी हो सकती है तो पूरे देश में शराबबंदी क्यों नहीं हो सकती।
सपा पर निशाना साधते हुए राजभर ने कहा, ‘सपा राज को गुंडाराज की संज्ञा दी जाती है जबकि योगी राज में कानून व्यवस्था बेहतर है। यहां तक कि 7 वर्ष में एक भी दंगा प्रदेश में नहीं हुआ है।
Also Read : Lok Sabha Election: सीट शेयरिंग पर बोले राहुल गांधी, जल्द सुलझा लिया जाएगा मुद्दा