Omar Abdullah oath Ceremony: उमर अब्दुल्ला ने ली CM पद की शपथ, सुरिंदर सिंह चौधरी बने डिप्टी सीएम

Omar Abdullah oath Ceremony: जम्मू-कश्मीर को 10 साल बाद नया मुख्यमंत्री मिल गया है। उमर अब्दुल्ला ने यहां सीएम पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अखिलेश यादव समेत कई दिग्गज नेता शामिल हुए।

साथ ही जम्मू-कश्मीर की नयी अब्दुल्ला कैबिनेट में विधायक मंत्रियों ने भी शपथ ले ली। यह समारोह शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (SKICC) में आयोजित हुआ। आज मंत्री के रूप में सतीश शर्मा, सकीना इटू, जावेद डार, सुरिंदर चौधरी, जावेद राणा और जावेद डार ने भी शपथ ली।

बता दें कि 10 साल बाद हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत हासिल की। 90 सीटों में नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 42 और कांग्रेस ने 6 विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की है। जबकि भाजपा 29 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही

उमर कैबिनेट में 5 मंत्रियों को मिली जगह

  • सुरिंदर चौधरी, नेशनल कांफ्रेंस से नौशेरा विधायक (डिप्टी सीएम बनाया)
  • सकीना इटू, नेशनल कांफ्रेंस से दमहाल हंजीपोरा विधायक
  • जावेद राणा, मेंढर से नेशनल कांफ्रेंस की विधायक
  • जावेद डार, रफियाबाद से नेशनल कांफ्रेंस के विधायक
  • सतीश शर्मा, NC-कांग्रेस गठबंधन का समर्थन करने वाले छंब से निर्दलीय विधायक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.