‘अब तो यह प्रमाण हो गया है कि EVM सही है’, घोसी में सपा की जीत पर बोले OP राजभर

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मऊ में घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को बुरी तरह हराकर समाजवादी पार्टी जीत गई है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह की बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर बड़ी जीत के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें बधाई दी है. वहीं, सपा कार्यालय में जश्न का माहौल है और कार्यकर्ताओं में भी जीता का उत्साह देखने को मिल रहा है. इस बीच सपा की विजय पर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

राजभर ने क्या कहा?

घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पर सपा की जीत को लेकर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि ‘घोसी की जनता के फैसले का हम स्वागत करते हैं. विपक्ष वाले जब हारते हैं तो EVM का दोष देते हैं, लेकिन अब तो यह प्रमाण हो गया है कि EVM सही है.’

संजय निषाद ने कही थी ये बात

बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के मुखिया व कैबिनेट मंत्री डॉ संजय निषाद ने कहा कि हम जनता की भावना का सम्मान करते हैं. जनादेश का स्वागत करना चाहिए, सम्मान करना चाहिए. घोसी में जो कमी रही उसकी समीक्षा करेंगे.’ इसके साथ उन्होंने कहा कि हमारे समाज ने बीजेपी को वोट दिया. घोसी उपचुनाव में हार के कारणों की समीक्षा होगी.

इतना ही नहीं, ओपी राजभर के विवादित बयानों को लेकर संजय निषाद ने कहा कि राजभर को मैं कहता हूं ज्यादा मत बोलो. अपने संबंधों को हमेशा ठीक रखना चाहिए. हमारे लोग सरकारी नौकरी नहीं पाते हैं. इसलिए हम अपने समाज को शिक्षित करने की बात कहते हैं.

 

Also Read: ‘भारत के राष्ट्रीय चिन्ह पर जूठन छोड़ेंगे मेहमान’, G20 Summit की थाली पर भड़के स्वामी प्रसाद मौर्य

Get real time updates directly on you device, subscribe now.