ओपी राजभर ने खुद किया ऐलान, योगी सरकार में बनेंगे मंत्री

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए गठबंधन में अब सुभासपा शामिल हो चुकी है. पिछले दिनों दिल्ली में हुई एनडीए के दलों की बैठक में सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) भी उपस्थित रहे. इस बैठक के बाद से अटकलें तेज हो गई हैं. सूत्रों ने दावा किया कि जल्द ही योगी सरकार का कैबिनेट विस्तार होगा और ओपी राजभर उसमें मंत्री बनाए जा सकते हैं. इस पर अब सुभासपा प्रमुख ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

मंत्रिमंडल विस्तार में होंगे शामिल

राजभर से जब इससे जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ‘यूपी में जगह मिलेगी, उसमें कोई दो राय नहीं है. जल्द ही उसकी घोषणा होगी, उसकी जानकारी आप लोगों को होगी.’ जब उनसे पूछा गया कि विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार हो जाएगा? तब उन्होंने कहा कि ‘अगर उससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार होगा तो जरूर शामिल होंगे.’

ओपी राजभर ने कहा कि ‘कैबिनेट विस्तार होगा तो निश्चित शामिल होंगे. कुछ और साथी भी हैं. उन्हें भी जगह मिल सकती है. दारा सिंह चौहान समेत कुछ नेताओं के शामिल होने की संभावना है.’ दरअसल, सुभासपा के बीजेपी से गठबंधन के बाद दारा सिंह चौहान ने भी घोसी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद समाजवादी पार्टी छोड़कर दारा सिंह बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसके बाद कई सपा और बसपा नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं.

 

Also Read: भू-माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार सख्त, कहा- किसी गरीब के घर पर कब्जा कतई स्वीकार नहीं

Get real time updates directly on you device, subscribe now.