ओम बिरला का आदेश, रमेश बिधूड़ी और दानिश अली मामले की जांच करेगी ये कमेटी
Ramesh Bidhuri Remark: लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बसपा सांसद दानिश अली और बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी मामले पर सांसदों की शिकायतों को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया है. इसकी जानकारी गुरुवार को अधिकारियों ने दी. मामले की जांच लोकसभा समिति को सौंपे जाने का बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने स्वागत किया है.
निशिकांत दुबे का ट्वीट
अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर निशिकांत दुबे ने लिखा कि ‘लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जी का आभार, उन्होंने दानिश अली प्रकरण में लोकसभा सेक्रेट्रिएट की कमेट को जांच का ज़िम्मा सौंपा. आज यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि लोकसभा में भाजपा का बहुमत है, नहीं तो पहले लोकसभा ने 2006 में RJD-JDU-Congress का जूता व माईक मारपीट, 2012 में सोनिया गांधी जी की मारपीट व 2014 में तेलंगाना बनने के समय फैटा फाईट व सांसद को घायल देखा, ना कमेटी बनी ना सजा हुई.’
लोकसभा अध्यक्ष @ombirlakota जी का आभार,उन्होंने दानिश अली प्रकरण में @LokSabhaSectt की कमिटि को जॉंच का ज़िम्मा सौंपा ।आज यह इसलिए संभव हो पाया क्योंकि लोकसभा में भाजपा का बहुमत है,नहीं तो पहले लोकसभा ने 2006 में RJD-JDU-congress का जूता व माईक मारपीट,2012 में सोनिया गांधी जी की…
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) September 28, 2023
उधर, बीजेपी ने रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिला का प्रभारी नियुक्त किया है. इस पर दानिश अली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा है.
दानिश अली ने कहा कि ‘आरएसएस की पाठशाला में यही पढ़ाया जाता है. हम जहां से पढ़े हैं, हमें वहां ऐसा नहीं पढ़ाया जाता. उन्होंने (बिधूड़ी) जो मेरी शान में कसीदे पढ़े हैं. वह तो मैं दोहरा भी नहीं सकते. मैंने तो बस इतना कहा कि यह किसको आतंकवादी कह रहे हैं? हम उनमें से नहीं है कि आप काम करो नाथूराम गोडसे का और बापू की समाधि पर मत्था टेको. आप सबको बापू की समाधि पर लेकर गए लेकिन आपका सांसद यह काम कर रहा है और आप चु्प्पी हीं तोड़ रहे हैं.’
बसपा सांसद ने कहा कि भाजपा ध्रुवीकरण की राजनीति करती है. लेकिन, अब देश की जनता समझ चुकी है. अनेक गुर्जर समाज के लोगों ने आगे आकर कहा है कि उन्होंने (बिधूड़ी) हमारे समाज को शर्मिंदा किया है. उनका यह एजेंडा चलने वाला नहीं है, जिस जिले के वह प्रभारी बने हैं, अब वहां के लोग जवाब देंगे.
Also Read: दानिश अली को अपशब्द बोलने वाले रमेश बिधूड़ी को BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, यहां के बने प्रभारी