ODI WC 2023: वनडे विश्व कप का इंतजार हुआ खत्म, इस दिन से शुरू होंगे क्वालिफायर मुकाबले
Sandesh Wahak Digital Desk: वनडे विश्व कप 2023 के क्वालिफायर राउंड की शुरुआत इसी महीने के 18 जून से हो रही है। बता दें कि भारत में पांच अक्तूबर से 19 नवंबर के बीच होने वाले टूर्नामेंट के लिए आठ टीमें सीधे क्वालिफाई कर चुकी हैं, वहीं मेजबान भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका ने अपना स्थान पक्का कर लिया है।
इसके साथ ही बाकी के दो स्थानों के लिए 10 दावेदार हैं, इन्हीं 10 टीमों के बीच 18 जून से नौ जुलाई तक क्वालिफाइंग राउंड होगा। बता दें कि क्वालिफाइंग राउंड में खेलने वाली 10 टीमें जिम्बाब्वे, वेस्टइंडीज, नीदरलैंड, श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान, नेपाल, अमेरिका और यूएई हैं।
जिसमें से वेस्टइंडीज और श्रीलंका के मुख्य राउंड में खेलने की संभावना सबसे ज्यादा है, क्योंकि यही दो टीमें सबसे मजबूत हैं और पहले विश्व चैंपियन भी बन चुकी हैं।
वहीं क्वालिफाइंग राउंड में भाग लेने वाली 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में वेस्टइंडीज, जिंबाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल और अमेरिका को रखा गया है। इसके साथ ही ग्रुप-बी में श्रीलंका, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, ओमान और यूएई को रखा गया है।
Also Read: बांग्लादेश ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत, 21 वीं सदी की सबसे बड़ी जीत