ODI Series: स्टार खिलाड़ियों के बगैर न्यूजीलैंड ने रोका पाकिस्तान का विजयी रथ
न्यूजीलैंड की टीम ने पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट मैच में 47 रन से जीत दर्ज करके पाकिस्तान को पांच मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप नहीं करने दिया।
Sandesh Wahak Digital Desk: न्यूजीलैंड की टीम ने पांचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट मैच में 47 रन से जीत दर्ज करके पाकिस्तान को पांच मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप नहीं करने दिया। पाकिस्तान को इस हार से दोहरा नुकसान हुआ है और वह विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गया है। न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 299 रन पर आउट हो गई। पाकिस्तान की टीम इसके जवाब में 46.1 ओवर में 252 रन पर सिमट गई जो उसका श्रृंखला में न्यूनतम स्कोर है। कप्तान बाबर आजम अपने 100वें वनडे मैच (ODI) में केवल एक रन बना पाए।
न्यूजीलैंड की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए विल यंग (87) और कप्तान टॉम लैथम (59) के अर्धशतकों तथा मार्क चैपमैन के 43 रन के उपयोगी योगदान से टीम ने चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने तीन जबकि उस्मा मीर और शादाब खान ने दो-दो विकेट लिए।इसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसका स्कोर एक समय 04 विकेट 66 रन था। मध्यक्रम के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद ने 72 गेंदों पर नाबाद 94 रन बनाए। उन्होंने सलमान आगाखान (57) के साथ पांचवें विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी की। आगा खान के 35वें ओवर में आउट होने के बाद पाकिस्तान का कोई अन्य बल्लेबाज इफ्तिखार का लंबे समय तक साथ नहीं दे पाया। न्यूजीलैंड की तरफ से हेनरी शिप्ले और रचिन रविंद्रा ने तीन-तीन विकेट लिए।
प्रमुख खिलाड़ियों कि बिना उतरी थी कीवी टीम
न्यूजीलैंड सीमित ओवरों के इस पाकिस्तान दौरे में अपने आठ प्रमुख खिलाड़ियों कि बिना उतरा था। उसके यह खिलाड़ी भारत में इंडियन प्रीमियर लीग में भाग ले रहे हैं। न्यूजीलैंड ने वनडे श्रृंखला से पहले टी20 श्रृंखला 2-2 से बराबर की थी।
दो दिन में ही खिसकी बादशाहत
पाकिस्तान शुक्रवार को चौथा मैच जीतकर वनडे (ODI) रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा था लेकिन उसे अपनी नंबर एक रैंकिंग बरकरार रखने के लिए श्रृंखला में 5-0 से जीत दर्ज करने की जरूरत है।
Also Read: Cricket: पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने Jitesh Sharma की तारीफ में पढ़ें कसीदे, कह दी बड़ी बात