NZ Vs SL : आज करो या मरो का मुकाबला, न्यूजीलैंड कटाना चाहेगा सेमीफाइनल का टिकट
CWC 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज से करो या मरो स्टेज के मुकाबले शुरू हो रहे हैं, जहां बेंगलुरु में दोपहर 2:00 बजे से न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच मैच खेला जाएगा, एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा। बता दें न्यूजीलैंड 8 मैचों में 4 जीत और 4 हार के बाद 8 पॉइंट्स लेकर पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है।
इसके साथ ही सेमीफाइनल में 3 टीमें पहुंच चुकी हैं, आज जीतने पर न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी। श्रीलंका 8 मैचों में 2 जीत से 4 पॉइंट्स लेकर 9वें नंबर पर है, टीम आज का मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी में क्वालिफाई करना चाहेगी।
वनडे वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पहले ही मुकाबले में 9 विकेट से हरा दिया था, जिसके बाद टीम ने बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नीदरलैंड को भी हराया। बता दें कीवी टीम 4 लगातार जीत के बाद पॉइंट्स टेबल के टॉप पर थी लेकिन यहां से उन्हें 4 लगातार हार का सामना करना पड़ा, उन्हें भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ने हरा दिया।
पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद न्यूजीलैंड टीम आज का मैच जीतकर सेमीफाइनल में क्वालिफाई कर सकती है, क्योंकि टीम के 8 पॉइंट्स हैं और उनका रन रेट नॉकआउट की रेस में शामिल पाकिस्तान और अफगानिस्तान से बेहतर है। वहीं आज अगर टीम जीत गई तो 10 पॉइंट्स के साथ अपने क्वालिफिकेशन के चांस बढ़ा लेगी।
Also Read: ICC ODI Rankings 2023 : मोहम्मद सिराज का नंबर एक पर कायम, इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को हुआ बड़ा नुकसान