NZ vs SA: सेमीफाइनल के लिए जीत है जरुरी, दम से भिड़ेंगी दोनों टीमें

CWC 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 32वें मैच में आज मौजूदा रनर-अप न्यूजीलैंड का सामना साउथ अफ्रीका से होगा, जहाँ न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है। वहीं मैच दोपहर 2:00 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (MCA) में खेला जाएगा। बता दें दोनों टीमों में एक-एक बदलाव हुआ है।

न्यूजीलैंड टीम में लॉकी फर्ग्यूसन की जगह टिम साउदी को शामिल किया गया है, वहीं साउथ अफ्रीका में तबरेज शम्सी की जगह कगिसो रबाडा को जगह मिली है। दूसरी ओर आज का मैच जीतने वाली टीम के सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने की राह आसान होगी। न्यूजीलैंड 6 मैचों में 4 जीत के बाद 8 पॉइंट्स लेकर टेबल में तीसरे नंबर पर है।

वहीं साउथ अफ्रीका ने 6 में से 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। बात करें अगर रिकॉर्ड की तो वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड का परफॉर्मेंस कुछ खास अच्छा नहीं है। जहाँ दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 71 वनडे खेले गए हैं। न्यूजीलैंड ने 25 और साउथ अफ्रीका ने 41 मैच जीते। 5 मैच नो रिजल्ट रहे।

लेकिन वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका पर न्यूजीलैंड भारी पड़ा है। दोनों टीमें अब तक 8 बार भिड़ीं, 6 में न्यूजीलैंड और केवल 2 में साउथ अफ्रीका को जीत मिली। वहीं दोनों टीमें वनडे में चार साल बाद आमने-सामने होंगी, जहाँ पिछली बार 2019 वर्ल्ड कप में दोनों भिड़ीं थी।

टूर्नामेंट का 25वां मैच बर्मिंघम में खेला गया, जिसमें न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में चार विकेट से जीत मिली थी। वहीं टीम के रेगुलर कप्तान केन विलियमसन ने मैच में शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।

Also Read: जीत के जश्न पर BCCI का ब्रेक, आतिशबाजी पर लगाया प्रतिबंध, बताई यह वजह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.