NZ vs PAK Match: बाबर-रिजवान की वापसी बेअसर, पाकिस्तान को मिली करारी हार

NZ vs PAK Match Report: पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को हरा दिया है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली पाकिस्तान को 73 रनों से हार का सामना करना पड़ा है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान के सामने 345 रनों का टारगेट था. लेकिन पूरी टीम 44.1 ओवर में 271 रनों पर सिमट गई. इस तरह न्यूजीलैंड की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. इससे पहले न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज में पाकिस्तान को 4-1 से हराया था.
मार्क चैपमैन का तूफानी शतक
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 344 रनों का स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के लिए मार्क चैपमेन ने सबसे ज्यादा 111 गेंदों पर 132 रन बनाए. उन्होंने अपनी इनिंग में 13 चौके और 6 छक्के जड़े.
जबकि डेरिल मिचेल ने 84 गेंदों पर 76 रन बनाए. इसके अलावा मुहम्मद अब्बास ने 26 गेंदों पर 52 रन बनाए. इस तरह न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 345 रनों का टारगेट दिया.
पाकिस्तान के लिए इरफान खान सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. इरफान खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. जबकि आकिब जावेद और हारिस रऊफ को 2-2 कामयाबी मिली. इसके अलावा नसीम शाह और मोहम्मद अली ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया.
ताश के पत्ते की तरह ढेर हो गई पाकिस्तानी टीम
न्यूजीलैंड के 344 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम 44.1 ओवर में 271 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 83 गेंदों पर 78 रन बनाए. बाबर आजम ने अपनी इनिंग में 5 चौके और 3 छक्के जड़े.
जबकि सलमान अली आगा ने 48 गेंदों पर 58 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा उस्मान खान ने 33 गेंदों पर 39 रन बनाए. न्यूजीलैंड के लिए नाथन एलिस सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. नाथन एलिस ने पाकिस्तान के 4 बल्लेबाजों को आउट किया. जैकब डफी को 2 कामयाबी मिली. विलियम ओ’रूके, माइकल ब्रेसवेल और मुहम्मद अब्बास ने 1-1 बल्लेबाज को आउट किया.
बहरहाल, इस जीत के बाद न्यूजीलैंड की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. अब दोनों टीमों के बीच क्राइस्टचर्च में दूसरा वनडे बुधवार को खेला जाएगा.