NZ Vs PAK: हार पर हार… सीफर्ट-एलन के तूफान में उड़ा पाकिस्तान

New Zealand vs Pakistan 2nd T20I: न्यूजीलैंड टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 5 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार है.
वहीं, इस मैच मेंविस्फोटक बल्लेबाजी के लिए टिम सीफर्ट को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. उन्होंने 45 रनों की विस्फोटक पारी खेली. सीफर्ट ने शाहीन अफरीदी के एक ओवर में चार छक्के जड़ दिए थे. उनके साथ-साथ फिन एलन ने भी अच्छा परफॉर्म किया.
दरअसल, पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवरों में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 136 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवरों में मैच जीत लिया.
न्यूजीलैंड के लिए टिम सीफर्ट और फिन एलन ओपनिंग करने आए थे. सीफर्ट ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए. उनकी इस पारी में 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. जबकि एलन ने 16 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली. उन्होंने भी 5 छक्के लगाए.
पाकिस्तान के लिए बॉलिंग करते हुए हारिस रउफ ने 2 विकेट लिए. मोहम्मद अली और खुशदिल शाह ने एक-एक विकेट लिया. टीम के लिए बैटिंग में कप्तान सलमान आगा ने कमाल दिखाया. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए. सलमान की इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
जबकि शादाब खान ने 14 गेंदों में 26 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. पाकिस्तान की पांच मैचों की सीरीज में यह लगातार दूसरी हार रही. अब सीरीज का तीसरा मैच 21 मार्च को ऑकलैंड में खेला जाएगा.