NZ-BAN T-20 Series : आखिरी मुकाबले में हारा बांग्लादेश, कीवी टीम ने डकवर्थ लुईस नियम से हराया
New Zealand-Bangladesh T-20 Series : न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच रविवार को खेले गए आखिरी टी-20 मैच में कीवी टीम ने डकवर्थ लुईस नियम से 17 रन से मुकाबले को जीत लिया है, जहां इसके साथ ही तीन टी-20 मैचों की सीरीज1-1की बराबरी पर रही। वहीं न्यूजीलैंड को 32 गेंद में 16 रन चाहिए थे तभी बारिश आ गई, उसके बाद आगे नहीं खेला जा सका।
इसके पहले माउंट मॉनगनुई में खेला गया दूसरा टी-20 भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था जबकि पहले टी-20 मैच में बांग्लदेश ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था। न्यूजीलैंड की टीम ने मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, वहीं उनका यह फैसला सही साबित हुआ और बांग्लादेश की पूरी टीम 19.2 ओवर में सिर्फ 110 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
बांग्लादेश को पहला झटका 4 रन के स्कोर पर लगा, जहां ओपनर सौम्य सरकार टिम सउदी की गेंद पर एलबीडब्ल्यु होकर पवेलियन लौटगए। बांग्लादेश के 6 ओवर के बाद स्कोर 3 विकेट पर 45 रन था, 68 रन तक बांग्लादेश के 5 विकेट गिर चुके थे। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल सका। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान मिचेल सैंटनर ने 4 ओवर में 16 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उन्होंने अफिफ हुसैन (14), तौहीद हृदय (16), शमीम हुसैन (9) और मेहदी हसन (4) को अपना शिकार बनाया।
Also Read : IND Vs SA : शार्दूल ठाकुर हुए चोटिल, कंधे पर लगी बॉल