Nvidia ने Apple को छोड़ा पीछे, बनी दुनिया की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी
Sandesh Wahak Digital Desk : चिप बनाने वाली दुनिया की दिग्गज कंपनी एनवीडिया (Nvidia) ने बुधवार (5 जून) को बाजार पूंजीकरण के मामले में आईफोन निर्माता ऐपल (Apple) को पीछे छोड़ दिया है।
वॉल स्ट्रीट पर एनवीडिया के शेयरों में बीते दिन 5 प्रतिशत का उछाल दर्ज किया गया, जिससे इसका कुल बाजार पूंजीकरण 3,010 अरब डॉलर (लगभग 2.51 लाख अरब रुपये) हो गया, जबकि ऐपल का बाजार पूंजीकरण 2,990 अरब डॉलर (लगभग 2.49 लाख अरब रुपये) है।
एनवीडिया बाजार पूंजीकरण के मामले में ऐपल को इससे पहले भी पछाड़ चुकी है। पिछली बार ऐसा 2 दशक पहले 2002 में हुआ था, यानी पहले आईफोन के लॉन्च से 5 साल पहले। उस समय, दोनों कंपनियों का मूल्य 10 अरब डॉलर (लगभग 834 अरब रुपये) से कम था।
एनवीडिया ने पहली बार मई, 2023 में बाजार पूंजीकरण में 1,000 अरब डॉलर को पार किया था। इस साल फरवरी में इसने पहली बार 2,000 अरब डॉलर को पार किया।
रॉयटर्स के अनुसार, एनवीडिया ने अन्य कंपनियों को अपने स्वयं के कस्टम AI चिप्स बनाने में मदद करने के लिए समर्पित एक यूनिट में 30 अरब डॉलर (लगभग 2,490 अरब रुपये) का निवेश किया है। AI चिप्स की मांग बढ़ने के कारण उसके बाजार पूंजीकरण में बढ़त दर्ज हो रही है।
एनवीडिया अब दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। माइक्रोसॉफ्ट 3,150 अरब डॉलर (लगभग 2.62 लाख अरब रुपये) के साथ दुनिया की सबसे मूल्यवान बनी हुई है।
Also Read : Unclaimed Money : बैंकों में जमा है इतने हज़ार करोड़ रुपये, जिनका कोई नहीं है दावेदार