अफ़ज़ाल अंसारी के प्रचार के लिए चुनावी मैदान में उतरी नूरिया अंसारी, अंदाज़ देख कर हो जाएंगे हैरान
Lok Sabha Election 2024 : अफ़ज़ाल अंसारी को जिताने के निये उनकी दूसरी बेटी भी मैदान में आगई हैं. और अपने पिता की राजनैतिक विरासत को आगे लेजाने का काम कर रही हैं. समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत चुनावी मैदान में लगातार एक्टिव हैं और उनकी लगातार चर्चा भी की जा रही है. उनके बाद अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया भी चुनाव प्रचार में लग गई हैं. अपने पिता अफजाल अंसारी के अनूठे अंदाज और बोली में नूरिया महिलाओं के बीच जाकर बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर बात कर रही हैं.
केंद्र सरकार की नीतियों को बना रही हैं निशाना
नूरिया चुनाव प्रचार के दौरान लगातार केंद्र सरकार पर निशाना साध रही हैं. वह महिलाओं से कह रही हैं कि अंग्रेज पहले फूट डालते थे और राज करते थे वही काम केंद्र सरकार कर रही है. सरकार हिंदू और मुस्लिम को लड़ा रही है, हमें इन सब बातों से सजग रहना है. नूरिया ने अपने प्रचार में कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त नेता बीजेपी में आकर क्लीन हो जा रहे हैं. जिसमें उन्होंने 70000 करोड़ घोटाले वाले अजीत पवार समेत कई अन्य नेताओं के नाम गिनाए हैं. उन्होंने कहा कि बढ़ती मंहगाई और भ्रष्टाचार से निजात पाना है तो आप सभी को अखिलेश यादव को मजबूत करना होगा.
अफ़ज़ाल की बेटियों ने संभाला मोर्चा
बता दें कि अफजाल अंसारी के चुनाव प्रचार की कैंपेन की जिम्मेदारी महिलाओं में उनकी बेटी नुसरत और नूरिया ने संभाल रखी है. वह गांव-गांव में जाकर महिलाओं को एक जगह इकट्ठा कर लोगों को इस चुनाव के बारे में समझा और बता रही हैं. गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी की तीन बेटियां हैं. जिसमें से दो बेटी नुसरत अंसारी और नूरिया अंसारी इन दिनों अपने पिता की राजनीतिक विरासत को बचाने के लिए पूरे जी जान से चुनावी मैदान में जुट चुकी है.
महिलाओं के बीच कर रहीं प्रचार
वह समाजवादी पार्टी की महिला सदस्यों के साथ लगातार गांव-गांव में महिलाओं के बीच पहुंचकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. बता दें कि नुसरत अंसारी 2024 के चुनाव में पहली बार चुनावी मैदान में प्रचार कर रही हैं. वहीं नूरिया अंसारी ने 2019 के चुनाव में सैदपुर विधानसभा की जिम्मेदारी संभाली हुई थी. वहीं एक बार फिर से 2024 के चुनाव में पिता को लोकसभा में तीसरी बार भेजने के लिए आम लोगों के बीच पहुंच रही हैं.
Read Also : UP News : आज लखनऊ में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करेंगे जेपी नड्डा, इस जगह जुटेंगे कार्यकर्ता