सुरक्षा में चूक के बाद संसद में बढ़ाई गई सुरक्षाकर्मियों की संख्या, दर्शक दीर्घा में लगेगा कांच
Sandesh Wahak Digital Desk : संसद की सुरक्षा में चूक मामले के बाद सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही अब दर्शक दीर्घा में कांच लगाया जाएगा. जिससे चाह कर भी दर्शक सदन में नहीं कूद पाएंके. घटना के बाद से दिल्ली पुलिस मामले की जांच में जुटी है. संसद में किसी भी आगंतुकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
मामले में सचिवालय के 8 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है. आज सदन में भी मामले को लेकर जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के लोकसभा सदस्यों ने गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगा है.
केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि हमें सावधान रहना होगा कि हम किसे (संसद में प्रवेश के लिए) पास जारी करते हैं. भविष्य में हर संभव सावधानी बरती जाएगी.
बता दें कि बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान दोपहर दो बजे के करीब दो युवक मनोरंजन डी और सागर शर्मा दर्शक दीर्घा से सदन में छलांग लगा दिया था. इसके बाद पूरे सदन में स्मॉग फैला दिए. जिससे वहां मौजूदा सांसदों में अफरा तफरी मच गई. सांसदों ने दोनो युवकों को पकड़कर उनकी पिटाई कर दी. इसके बाद सुरक्षा कर्मी उन्हें बाहर ले गए.