फरीदाबाद पहुंची नूंह हिंसा की आग, उपद्रवियों ने तोड़े धार्मिक स्थल, धार्मिक किताबें भी चुराई

Sandesh Wahak Digital Desk: हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान भड़की हिंसा का गुरुग्राम से होते हुए अब फरीदाबाद तक पहुंच गई है. यहां के बल्लभगढ़ में रघुवीर कॉलोनी और मंझावली गांव में बने धार्मिक स्थल पर करीब 70 उपद्रवियों ने पथराव करके तोड़फोड़ कर दी. साथ ही, धार्मिक किताबें और स्पीकर को भी चुरा ले गए. इस घटना के बाद से दोनों गांवों में दहशत और तनाव का माहौल है. वहीं, इसकी सूचना के बाद दोनों जगहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

रघुवीर कॉलोनी में तोड़फोड़

बल्लभगढ़ की रघुवीर कॉलोनी में बने शिव-पार्वती मंदिर के पास एक धार्मिक स्थल बना हुआ है. मंगलवार की देर रात को करीब 40-50 उपद्रवियों ने धार्मिक स्थल का मुख्य दरवाजा सहित अंदर के शीशे के दरवाजे व खिड़कियों को ईंट-पत्थरों से तोड़ दिया. धार्मिक स्थल के केयरटेकर का कहना है कि रात के समय एक लड़का रहता है. सभी उपद्रवियों ने मुंह को बांध रखा था और फिर हमला कर दिया. साथ ही, धार्मिक स्थल के बाहर लगा इलेक्ट्रिक मीटर भी उखाड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई. मगर, उससे पहले सभी उपद्रवी मौके से फरार हो गए. उधर, इस घटना के बाद से धार्मिक स्थल के आसपास के निवासी घर में ही घुसे हुए हैं. स्थानीयों का कहना है कि अगर सही समय पर पुलिस नहीं आती तो कोई बड़ी घटना हो सकती थी.

Nuh Violence Faridabad

मंझावली गांव के धार्मिक स्थल पर हमला

बल्लभगढ़ के मंझावली गांव की सरपंच ने बताया कि अचानक से करीब 70-80 उपद्रवी धार्मिक स्थल पर आ गए. उन्होंने धार्मिक स्थल के अंदर रखी किताबें व अन्य जरूरी सामान लेकर फरार हो गए. उनमें से कुछ उपद्रवी गांव के ही हैं और कुछ बाहर से आए थे. सभी ने मुंह कवर कर रखा था. गांव में अभी माहौल शांति प्रिय है.

उधर, थाना तिगांव प्रभारी दलबीर का कहना है कि गांव में शांति बनी हुई है. घटना के बाद से पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगा दी गई है. समय-समय पर फ्लैग मार्च भी निकाला जा रहा है.

 

Also Read: नूंह हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट का राज्य सरकारों को निर्देश, न कोई नफरती भाषण हो और…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.