न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ने हिंदी ट्रांसलेटर के लिए मांगे आवेदन, पढ़ें अन्य जानकारी
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 128 पदों पर आवेदन मांगे हैं
Sandesh Wahak Digital Desk: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव के 77 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से 60 फीसदी अंक के साथ इंजीनियरिंग कर रखी हो। सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है। अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।
अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर 6 जून तक आवेदन कर सकते हैं। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 600 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा। जबकि एसटी, एससी, पीडब्ल्यूडी आवेदकों के लिए शुल्क माफ है।
न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन में भी अवसर
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अलावा न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के 128 पदों पर आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने सम्बंधित विषय में स्नातक कर रखी हो। डिप्टी मैनेजर पद के लिए आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर पद के लिए आयु 18 से 28 वर्ष हो। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट npcil.nic.in पर 29 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
Also Read: यूपीएससी ने जारी किया 2024 का वार्षिक कैलेंडर, ऐसे मिलेगा स्टूडेंट्स को फायदा