अब बढ़ जाएगी आपकी ईएमआई, इस बैंक ने दिया यह बड़ा झटका
Sandesh Wahak Digital Desk : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है, जहां बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड-बेस्ड कर्ज की दरों (MCLR) में 10 आधार अंक यानी 0.10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। वहीं इससे लोन ऑटो व पर्सनल लोन समेत अन्य कर्ज महंगे हो जाएंगे, इसके साथ ही लोगों को अब ईएमआई ज्यादा चुकानी पड़ेगी, वहीं नई दरें 15 जुलाई, 2024 यानी सोमवार से लागू हो गई हैं।
SBI ने छह महीने, एक साल और दो साल की अवधि के लिए एमसीएलआर दरों में 0.10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है, जिससे ये क्रमशः 8.75%, 8.85% और 8.95% हो गई है। दूसरी ओर तीन साल के एमसीएलआर को 5 आधार अंक बढ़ाकर 9% कर दिया गया है, इसके पहले जून में बैंक ने चुनिंदा अवधियों पर लोन रेट (एमसीएलआर) में 10 बीपीएस की बढ़ोतरी की थी।
बता दें एमसीएलआर को मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट कहते हैं, वहीं यह वह न्यूनतम उधार दर है जिसके नीचे बैंक किसी को उधार नहीं दे सकते हैं। MCLR का सीधा असर आपके पर्सनल और ऑटो लोन की EMI पर होता है, MCLR बढ़ने से नया लोन महंगा हो जाता है, इसके साथ ही आपकी मौजूदा लोन की ईएमआई भी बढ़ जाती है।
Also Read : पैसे नहीं होने पर भी हो जायेगा UPI Payment, जल्द शुरू होगी यह खास सुविधा