‘अब तेरी उल्टी गिनती शुरू…’, बागेश्वर बाबा को मिली जान से मारने की धमकी
Sandesh Wahak Digital Desk: बागेश्वर धाम के प्रमुख बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को पंजाब से सिख कट्टरपंथी नेता बरजिंदर परवाना ने भरे मंच से जान से मारने की धमकी दी है। परवाना ने अपने बयान में कहा कि बाबा की तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है, और हरमंदिर साहिब के पास आने पर जान से मार दिया जाएगा। इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि यह विवाद बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 18 मार्च को मुरादाबाद में दिए गए एक बयान के बाद उभरा है। बाबा ने संभल जिले के हरिहर मंदिर को लेकर कहा था कि वहाँ जल्द से जल्द पूजा और रुद्राभिषेक शुरू होना चाहिए। हालांकि, सिख नेता बरजिंदर परवाना ने इसे पंजाब के स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) से जोड़कर गलतफहमी पैदा कर दी।
परवाना ने वीडियो में कहा, “बागेश्वर धाम का साधु कह रहा है कि वह हरमंदिर में पूजा और अभिषेक करेगा। याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को नहीं छोड़ा। बाबा, तुझे भी मार डालेंगे।”
बरजिंदर परवाना के खिलाफ शिकायत दर्ज
तो वहीं इस धमकी के खिलाफ शिवसेना पंजाब के प्रमुख अवतार मौर्य और अन्य नेताओं ने खन्ना एसएसपी से शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बरजिंदर परवाना पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और पंजाब का माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिंदू तख्त ने भी सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए 48 घंटे के भीतर परवाना की गिरफ्तारी की अपील की है।
शिवसेना पंजाब के नेताओं ने कहा कि यह मामला केवल बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा का नहीं, बल्कि धार्मिक सौहार्द्र और शांति बनाए रखने का है। उन्होंने धमकी देने वाले पर कड़ी कार्रवाई न होने पर बड़े स्तर पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच तीखी बहस हो रही है। कई लोगों ने इस बयान को नफरत फैलाने वाला बताया, तो कुछ ने इसे आपसी संवाद की कमी का नतीजा कहा।
Also Read: Lucknow: शादी में बिन बुलाए मेहमान बने छात्रों ने किया बवाल, फायरिंग और बमबाजी के बाद मची भगदड़