मायावती सरकार में बने स्मारकों में करिये अब शादी-पार्टी, आसानी से करा सकेंगे बुक
Sandesh Wahak Digital Desk: सरकार के अहम् फैसले के तहत अब मायावती सरकार में बने स्मारकों को अब शादी और पार्टियां भी हो सकेंगी। इसके साथ ही सांस्कृतिक, धार्मिक और फिल्म-धारावाहिकों की शूटिंग के लिए स्पेस किराए पर मिल सकेगा। वहीं अब इन स्मारकों में पब्लिक के लिए एंट्री फीस भी बढ़ाकर 15 से 20 रुपए कर दी गई है, वहीं यह फैसला स्मारक समिति की आय बढ़ाने के लिए बोर्ड ने लिया है।
बता दें यूपी में लखनऊ में 4 और नोएडा में 2 पार्क इस कैटेगरी में आते हैं, जिनका उपयोग अब बेहतरी से किया जायेगा। बता दें बसपा सरकार में लखनऊ में सबसे बड़े डॉ. अंबेडकरनगर स्मारक और उसके पास बने परिवर्तन स्थल 178 एकड़ में बना है। इसके अलावा कांशीराम ईको गार्डन, बौद्ध विहार और रमाबाई स्मारक भी राजधानी में हैं, जहाँ इनमें अभी तक आयोजनों को लेकर कोई गाइडलाइन नहीं थी।
वहीं बोर्ड ने यहां लगी मूर्तियों की देखभाल के लिए 4 करोड़ का बजट मंजूर किया है, स्मारक समिति की आय बढ़ाने के लिए बोर्ड ने यह फैसला किया है। अब सर्वे करके स्मारकों में इन आयोजनों के लिए जगह आरक्षित करने के साथ ही जगह बुकिंग के लिए शुल्क की दरें भी तय की जाएंगी, इसके लिए जल्द ही एक कमेटी बनाई जाएगी।
Also Read: डीजल भरे टैंकर और ट्रक में हुई जोरदार भिड़ंत से लगी आग, जिंदा जल गए ड्राइवर और क्लीनर