अब Vodafone Idea ने भी बढ़ाया टैरिफ प्लान, जानें कितना महंगा हुआ रिचार्ज
Vodafone Idea Tariff Price Hike : जुलाई महीने में कई टेलिकाम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान की कीमतों में इजाफा किया है. रिलायंस जियो और एयरटेल के बाद अब इसी कड़ी में वोडाफोन-आइडिया ने भी अपने ट्रैफिक प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं. आज यानी 4 जुलाई से नई दरें लागू हो गई है.
वोडाफोन-आइडिया ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान में 11 से लेकर 24 फीसदी की बढ़ोतरी की है. टेलिकाम फर्म ने अपने डेली डेटा प्लान के साथ-साथ वैल्यू और डेटा ऐड-ऑन प्लान भी महंगे कर दिए हैं.
वोडाफोन और आइडिया ने अपने एक बयान में कहा, “कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं की विविध जरूरतों को पूरा करने के लिए सुविधाओं से भरपूर प्लान की एक बेहतरीन सीरीज तैयार की है.
शुरुआती स्तर के उपयोगकर्ताओं को समर्थन देने और बढ़ते उपयोग के साथ लगातार उच्च कीमतों को जोड़ने के अपने दर्शन पर कायम रहते हुए, इस स्तर के प्लान में संशोधन नाममात्र के हैं. ”
Vodafone Idea के नए प्रीपेड प्लान
- 28 दिन की वैद्यता के साथ 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS वाले 179 रुपये के प्लान की कीमत को बढ़ाकर 199 रुपये कर दिया गया है.
- 28 दिन डेली 1GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 फ्री SMS वाला 269 रुपये प्लान की कीमत बढ़ाकर 299 रुपये कर दी गई है.
- 28 की वैद्यता के साथ 1.5GB डेटा प्रति दिन, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 फ्री SMS वाले 299 रुपये के प्लान की कीमत बढ़ाकर 349 रुपये कर दी गई है.
84 दिन की वैद्यता वाले प्लान
- 84 दिनों की वैधता, 6GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 SMS वाले 459 रुपये के प्लान को बढ़ाकर 509 रुपये कर दिया गया है.
- 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 1.5GB डेली डेटा टैरिफ प्लान की कीमत 719 रुपये से बढ़ाकर 859 रुपये कर दिया गया है.
- 84 दिनों की वैद्यता के साथ 2GB डेली डेटा वाले की प्लान की कीमत 839 से बढ़ाकर 979 रुपये कर दिया गया है.
Also Read : Koo Shutdown : बंद हुआ भारत में बना सोशल मीडिया प्लेटफार्म कू, जाने क्या है कारण