अब ईरान और अमेरिका के बीच तनाव, ईरान ने UN में अमेरिका को दे डाली धमकी

Israel Hamas War : इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है, जिसमें अब तक हजारों लोगों की जान जा चुकी है. सबसे पहले हमास के आतंकियों ने इजरायल पर हमला किया, जिसके बाद बदले में इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास को खत्म करने के लिए जान लगा दी है. वहीं, अमेरिका समेत ज्यादातर पश्चिमी देश इदरायल का साथ दे रहे हैं. ऐसे में अब ईरान और अमेरिका के बीच भी तनाव देखा जा रहा है. ईरान ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में कहा है कि, अगर गाजा में युद्ध जारी रहेगा तो अमेरिका को बख्शा नहीं जाएगा.

ईरान के विदेश मंत्री ने क्या कहा ?

ईरान के विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन (Hossein Amirabdullahian) संयुक्त राष्ट्र महासभा में हमास का समर्थन किया. उन्होंने इजरायल का साथ दे रहे अमेरिका को धमकी देते हुए कहा कि, ‘ गाजा पट्टी में फिलिस्तीनी हमास के खिलाफ अगर इजरायल ने कार्रवाई बंद नहीं कि तो अमेरिका को भी इसका सामना करना पढ़ेगा’ उन्होंने अमेरिकी राजनेताओं से कहा कि ‘गाजा में नरसंहार जारी रहा, तो वे इस आग से बच नहीं पाएंगे.’

अमीरबदोल्लाहियान ने जानकारी दी है कि, हमास ने ईजरायल को कहा है कि उनके बंधकों को रिहा किया जाए. वहीं, उन्होंने दुनिया को इस बात पर जोर देने और जिम्मेदारी बताते हुए कहा कि, इजरायली जेलों में बंद 6,000 फिलिस्तीनियों की रिहाई की करवाई जाए.

बता दें कि, बदले की आग में इजरायल गाजा पर जोरदार हवाई हमले कर रहा है. फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि गाजा पट्टी पर अब तक 7,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.