अब Zomato से खाना मंगवाना पड़ेगा महंगा, प्लेटफॉर्म फीस में हुआ इजाफा
Zomato hikes platform fee : ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो से खाना मंगवाने वालों के लिए जरूरी खबर। कंपनी ने अपनी प्लेटफॉर्म फीस में इजाफा करने की घोषणा की है। बता दें कि Zomato ने यह ऐलान अपने मार्च तिमाही के वित्तीय परिणामों की घोषणा करने के कुछ हफ्ते पहले किया है।
कितनी हुई बढ़ोतरी ?
जोमैटो ने अपने प्लेटफॉर्म फीस में 25 फीसदी का इजाफा किया है। इसका मतलब है कि अब ग्राहकों को हर ऑर्डर पर 5 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा, जो कि पहले चार रुपये प्रति ऑर्डर था।
पिछले साल अगस्त में ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने प्लेटफॉर्म फीस में दो रुपये का शुल्क शुरू किया था और बाद में इसे बढ़ाकर तीन रुपये कर दिया था।
इसके बाद नए साल के एक दिन पहले रिकॉर्ड फूड ऑर्डरों से उत्साहित होकर Zomato ने जनवरी में प्रमुख बाजारों में अपने अनिवार्य प्लेटफ़ॉर्म शुल्क को तीन रुपये प्रति ऑर्डर से बढ़ाकर चार रुपये कर दिया था।
कंपनी ने जो प्लेटफॉर्म फीस बढ़ाई है, वह डिलीवरी चार्ज के अलावा फूड ऑर्डर पर लगता है। हालांकि, जिन कस्टमर्स ने जोमैटो गोल्ड की मेम्बरशिप ले रखी है, उन्हें डिलीवरी चार्ज नहीं देना पड़ता। हालांकि, प्लेटफॉर्म फीस सभी को देनी पड़ती है।