2000 का नोट बदलने के लिए अब महज 4 दिन बाकी, जानिए कितने प्रतिशत नोट आये वापिस

Sandesh Wahak Digital News:  2000 रुपए के नोट लौटाने के लिए महज 4 दिन बचे हैं, वहीं अभी भी 7% यानी 25 हजार करोड़ रुपए मूल्य के नोट बैंकों में वापस नहीं लौटे हैं। इसके साथ ही RBI ने इसी साल 19 मई को सर्कुलर जारी इन नोटों को 30 सितंबर तक बैंकों में जमा करने या बदलने के लिए कहा था।

वहीं RBI ने 2000 के नोट बैंकों में बदलने या अकाउंट में जमा करने को कहा है लेकिन यह भी कहा है कि यह इसके बाद भी लीगल रहेगा। वहीं ऐसा सिर्फ लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए है, ताकि वह यह नोट बैंकों को वापस करें। अब तक 3,056 अरब रुपए के नोट बैंकों में लौट आए हैं। बता दें सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार बैंक में नोट बदलने के लिए किसी तरह के कोई डॉक्यूमेंट नहीं देने होंगे।

इसके साथ ही एक बार में ₹20,000 की सीमा तक ₹2000 के नोट बदलवा यानी दूसरे डिनॉमिनेशन में एक्सचेंज करवा सकते हैं। ऐसे में अगर आपका अकाउंट है तो आप कितने भी 2000 के नोट अकाउंट में जमा कर सकते हैं। वहीं लेन-देन के लिए ₹2000 के नोटों का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं और उन्हें पेमेंट के रूप में रिसीव भी कर सकते हैं। RBI ने 30 सितंबर 2023 तक या उससे पहले इन बैंक नोटों को जमा करने या बदलने की सलाह दी है।

Also Read: अक्टूबर महीने में बैंको में इन दिनों नहीं होगा कामकाज, चेक कर लीजिये यह लिस्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.