अब बिजनेस की दुनिया में भी उतरे Neeraj Chopra, इस स्टार्टअप में किया इनवेस्ट

Neeraj Chopra News : भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने बिजनेस की दुनिया में भी अपने कदम रखे हैं. जेवलिन थ्रो के सुपरस्टार नीरज चोपड़ा ने एक ओटीटी स्टार्टअप में निवेश करके अपनी बिजनेस यात्रा की शुरुआत कर दी है.

उन्होंने रीजनल ओटीटी प्लेटफॉर्म स्टेज (OTT Platform Stage) में पैसा लगाया है. यह एप तेजी से लोकप्रिय हुआ है. इस पर हिंदी के साथ ही स्थानीय भाषाओं में भी कंटेंट उपलब्ध कराया जाता है. हालांकि, अभी तक नीरज के निवेश और हिस्सेदारी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

The Ultimate Guide to Stage OTT for Bharat

ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म कोविड-19 के बाद बहुत लोकप्रिय हुए. इन्होंने करोड़ों घरों में अपनी जगह बना ली है. स्टेज एप भी 2019 में ही लॉन्च हुआ था. इसके 60 लाख से ज्यादा इनस्टॉल हो चुके हैं. साथ ही करीब 5.5 लाख लोग इसके सब्सक्राइबर हैं. यह ओटीटी एप स्थानीय भाषाओं और बोलियों में कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है.

नीरज चोपड़ा ने बताया कि हम जिन जगहों से आते हैं, वहां की संस्कृति, भाषा और बोलियों को बढ़ावा देना बेहद जरुरी है. यह मेरी पहचान है और मुझे इस पर गर्व है. इसलिए मैंने स्टेज में इनवेस्ट करने का फैसला किया है. हम साथ मिलकर विविधताओं और भाषाओं को आगे बढ़ने का काम करेंगे.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.