अब बाराबंकी से Cricket Match का होगा लाइव प्रसारण, धनंजय शर्मा ने किया ऐलान

क्रिकेट (Cricket) टूर्नामेंट कराने का उद्देश्य छात्रों, युवाओं को अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म देना है। यह बात जिला टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन (बाराबंकी) के सचिव धनंजय शर्मा ने कही है।

Sandesh Wahak Digital Desk: क्रिकेट (Cricket) टूर्नामेंट कराने का उद्देश्य छात्रों, युवाओं को अच्छा और बड़ा प्लेटफार्म देना है। यह बात जिला टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव धनंजय शर्मा ने, अभी हाल ही में सम्पन्न हुए अंडर-19 और 14 टूर्नामेंट की सफलता के बाद संदेश वाहक संवाददाता से बातचीत के दौरान कही। स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम (KD Singh Babu Stadium) में बीते 02 से 07 मई तक जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट सफलता का पूरा श्रेय एसोसिएशन के सचिव धनंजय शर्मा को मिला। इन्ही के प्रयास से जनपद में पहली बार इस स्तर का सफल आयोजन सम्पन्न हो सका। टूर्नामेंट की खास बात यह रही कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के खिलाडिय़ों को भी इस प्रतियोगिता में शामिल होकर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिला।

धनंजय शर्मा (Dhananjay Sharma) कहते हैं कि प्रतियोगिता की सफलता ने हौसलों को बढ़ाया है। भविष्य में एक नए टूर्नामेंट पर समिति काम कर रही है। नॉक आउट तर्ज पर एक क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जायेगा, जिसमें जनपद भर (बाराबंकी) के तमाम विद्यालयों की दो दर्जन से अधिक टीमें भाग लेंगी। इस बार टूर्नामेंट को दर्शक घर बैठ कर भी देख सकेंगे, जिसके लिए समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों की देखरेख में ग्राउंड के चारों ओर कवरेज के लिए हाई फ्रीक्वेंसी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही मैच के एक साथ संपूर्ण कवरेज ड्रोन कैमरे जरिए भी होगा। यूट्यूब चैनल और फेसबुक (youtube channel and facebook) पर सभी मैचों का लाइव प्रसारण किया जाएगा। दर्शक घर बैठे भी यूट्यूब चैनल पर लाइव मैच का आनंद (enjoy live match) उठा सकेंगे। मैच के लाइव प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर रिप्ले और रिव्यू की भी सुविधा होगी।

हर क्षेत्र में मिलेगा अवार्ड- धनंजय शर्मा

धनंजय शर्मा कहते हैं इस बार टूर्नामेंट के सभी मैच नॉकआउट (knockout) की तर्ज पर खेले जाएंगे। विजेता टीम को हैंडसम नगद पुरस्कार और विजेता ट्रॉफी दिया जाएगा। जबकि उपविजेता टीम को भी नगद का पुरस्कार और उपविजेता की ट्रॉफी दी जाएगी। साथ ही मैच में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर और बेस्ट फील्डर का भी अवार्ड दिया जाएगा। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार (man of the match award) दिया जाएगा। साथ ही पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया जाएगा।

एसोसिएशन कर रही हर प्रयास- धनंजय शर्मा

टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव धनंजय शर्मा का कहना है कि जनपद में क्रिकेट खेल को और बढ़ावा देने के लिए उनकी एसोसिएशन क्षेत्र में काम कर रही है। जनपद की खेल प्रतिभा को उचित एवं बेहतर प्लेटफार्म मिले जहां वे अपने हुनर को दिखा सकें और निखार सकें के लिए टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन (Tennis Children’s Cricket Association) हर प्रयास कर रही है और आगे भी करती रहेगी।

एसोसिएशन का उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण देने के लिए अकादमी लांच करने का भी इरादा है, ताकि क्षेत्र के युवा राज्य देश एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में पार्टिसिपेट कर सके और अपनी खेल प्रतिभाओं का लोहा मनवा सकें। साथ ही राजकीय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपना कॅरियर बना सकें।

जिला टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन (बाराबंकी) के सचिव धनंजय शर्मा

Also Read: Cricket: पूर्व मुख्य चयनकर्ता ने Jitesh Sharma की तारीफ में पढ़ें कसीदे, कह दी बड़ी बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.