अब दवा घोटाले में बढ़ी केजरीवाल सरकार की मुश्किलें, गृह मंत्रालय ने दी FIR दर्ज करने की इजाजत

Sandesh Wahak Digital Desk : कथित शराब घोटाले के बाद अब दिल्ली की केजरीवाल सरकार दवा घोटाले में बुरी तरह फंसती दिख रही है. दवा घोटाले की जांच के लिए गृह मंत्रालय ने सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं.

इससे पहले कथित दवा घोटाले की जांच के लिए दिल्ली के एलजी ने गृह मंत्रालय से सिफारिश की थी कि इस मामले में FIR दर्ज किया जाए. इसके बाद गृह मंत्रालय ने FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे.

बता दें कि दिल्ली के अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा चलाए जा रहे मोहल्ला क्लीनिकों में कथित तौर पर घटिया दवा देने का आरोप लगा है. इस मामले में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.

Delhi Drug Scam

केंद्र सरकार ने भी मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. अब कथित दवा घोटाले की जांच सीबीआई की टीम करेगी. केजरीवाल सरकार पर आरोप हैं कि मरीजों के भी गैर मौजूदा मोबाइल नंबर का उपयोग किया गया है.

इस मामले ने दिल्ली में एक नए राजनीतिक विवाद को जन्म दे दिया है.

बता दें कि इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ED ने 4 बार समन भेजा है. हालांकि, सीएम केजरीवाल ने ED के सामने पेश होने से साफ-साफ इनकार कर दिया है.

उन्होंने कहा कि हम इसके पीछे की मंशा जानते हैं. ईडी का समन अवैध है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि बीजेपी केंद्रीय एजेंसी का इस्तेमाल करके केजरीवाल सरकार को डराना चाहती है. लेकिन हम डरने वालों में से नहीं है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.