अब नहीं लगेंगे 2 दिन सिर्फ कुछ घंटों में क्लियर होगा चेक, RBI Governer का बड़ा ऐलान

Sandesh Wahak Digital Desk : आज रिजर्व बैंक (RBI) की एमपीसी की बैठक के अपने आखिरी ऐलान में आरबीआई गवर्नर ने आम लोगों से लेकर बिजनेस क्लास को भी बड़ा तोहफा दे दिया है. आरबीआई ने बड़ा फैसला किया है कि चेक क्लियर होने में केवल कुछ घंटे लगेंगे जिसमें अभी 2 दिन का समय लगता है.

ये आम लोगों से लेकर बिजनेस क्लास, बैंकों, संस्थानों, शिक्षा और वित्तीय जगत से जुड़े सभी लोगों के लिए काम की खबर है.

रेपो रेट में लगातार 9वीं बार कोई बदलाव नहीं- India TV Paisa

चेक क्लियर होने में अब 2 दिन का समय नहीं लगेगा बल्कि कुछ घंटों में चेक क्लियर हो जाएगा. चेक पेश करने के दिन ही आपका चेक क्लियर हो जाएगा और इसमें केवल कुछ घंटों का समय लगने से आपके कई काम आसान हो जाएंगे.

आरबीआई गवर्नर (RBI Governer) शक्तिकांत दास ने कहा कि इसका फायदा चेक देने वालों और पैसा पाने वालों यानी चेक पेयर और चेक बॉरोअर दोनों को मिलेगा और पूरा प्रोसेस तेज होने से बैंकिंग पर भी पॉजिटिव असर आएगा.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि चेक ट्रंकेशन सिस्टम यानी (CTS) के तहत जिस चेक क्लियरिंग साइकल में 2 वर्किग डेज का समय लगता है उसको घटाकर कुछ घंटों का कर देने का प्रस्ताव रखा जा रहा है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.