अब सैटेलाइट से आप तक पहुंचेगा इंटरनेट, जियो जल्द लॉन्च करेगी यह सर्विस

Jio New Satellite Service : पिछले दिनों कई ऐसी वीडियोज वायरल हुई थीं, जिनमें आसमान में एक लाइन से तारे जैसी चीज चलती हुई नजर आ रही थी। वहीं ऐसा लग रहा था जैसे तारों की कोई रेल हो, असल में यह सैटेलाइट थे। आपको बता दें स्टारलिंक इन सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सर्विस मुहैया कराती है, जल्द ही रिलायंस जियो भी ऐसी ही सर्विस भारत में ला सकती है।

जानकारी के अनुसार रिलायंस जियो को इसी महीने भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संवर्धन एवं प्राधिकरण केंद्र (IN-SPACe) से लैंडिंग राइट्स और मार्केट एक्सेस की मंजूरी मिल सकती है। वहीं इस मंजूरी के बाद मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली टेलीकॉम कंपनी भारत में अपनी सैटेलाइट-आधारित गीगाबिट फाइबर सेवाओं को लॉन्च कर पाएगी।

जियो ने स्पेस इंडस्ट्री रेगुलेटर IN-SPACe को सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करा दिये हैं, कंपनी को जल्द ही मंजूरी मिलने की उम्मीद है। भारत में ग्लोबल सैटेलाइट बैंडविड्थ कैपेसिटी डिप्लॉय करने के लिए ये मंजूरी अनिवार्य है, IN-SPACe की मंजूरी प्रक्रिया जटिल होती है।

जिसमें कई मंत्रालयों की अप्रूवल और सुरक्षा मंजूरी शामिल होती है, IN-SPACe के पास अप्रूवल के लिए कई कंपनियों के आवेदन आए हुए हैं। पिछले साल जियो प्लेटफॉर्म्स और लक्ज़मबर्ग बेस्ड सैटेलाइट्स कंपनी SES ने 51:49 में हिस्सेदारी के साथ जॉइंट वेंचर का गठन किया था, ताकि सैटेलाइट के माध्यम से ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान की जा सके।

इस सेक्टर में यूटेल्सैट वनवेब, एलन मस्क की स्टारलिंक, अमेजन और टाटा पहले से ही एंट्री कर चुके हैं। जियो की सैटेलाइट शाखा को दूरसंचार विभाग द्वारा GMPCS लाइसेंस जारी किया जा चुका है। लेकिन IN-SPACe से अभी अप्रूवल नहीं मिली है।

Also Read : LPG Cyclinder Price : साल के पहले दिन मिली बड़ी राहत, घट गए एलपीजी सिलेंडर के दाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.