अब एक्टर से डायरेक्टर बने ऋतिक रोशन, खुद संभालेंगे ‘कृष 4’ का निर्देशन!

Sandesh Wahak Digital Desk: बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहे जाने वाले सुपरस्टार ऋतिक रोशन अब सिर्फ एक एक्टर ही नहीं बल्कि डायरेक्टर भी बनने जा रहे हैं। फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी यह है कि ‘कृष 4’ का प्रोडक्शन शुरू हो चुका है और इस बार ऋतिक खुद इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी पुष्टि करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि राकेश रोशन और आदित्य चोपड़ा इस मेगा बजट फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं और ऋतिक रोशन खुद इसे डायरेक्ट करेंगे। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
‘कृष 4’ का प्री-प्रोडक्शन शुरू
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘कृष 4’ के प्री-प्रोडक्शन का काम तेजी से चल रहा है। फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी है और अब इसे 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर ले जाने की योजना बनाई जा रही है। ‘कृष’ सीरीज भारतीय सिनेमा की सबसे चर्चित सुपरहीरो फ्रेंचाइजी में से एक रही है और फैंस इस नए पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सुपरहिट रही है ‘कृष’ सीरीज
ऋतिक रोशन स्टारर ‘कृष’ फ्रेंचाइजी की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म ‘कोई मिल गया’ से हुई थी, जिसमें दर्शकों को पहली बार एक इंडियन सुपरहीरो से रूबरू कराया गया था। इसके बाद 2006 में ‘कृष’ और 2013 में ‘कृष 3’ आई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। अब इस सीरीज का चौथा भाग दर्शकों के लिए नया रोमांच लेकर आएगा।
क्या ऋतिक रोशन डायरेक्टर के तौर पर सफल होंगे?
फैंस अब यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि ऋतिक रोशन बतौर डायरेक्टर कितने सफल होते हैं। अब तक उन्होंने अपने शानदार अभिनय से कई सुपरहिट फिल्में दी हैं, लेकिन डायरेक्शन में उनकी यह पहली चुनौती होगी। अगर ‘कृष 4’ बॉक्स ऑफिस पर सफल होती है, तो यह बॉलीवुड में नए ट्रेंड को जन्म दे सकती है।
Also Read: मौनी रॉय की हॉरर-कॉमेडी ‘द भूतनी’ का पोस्टर रिलीज, डर और रोमांस का होगा अनोखा संगम